ETV Bharat / state

रक्षक बना भक्षक: सिपाही ने छात्रा को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 11:02 PM IST

सहारनपुर में सिपाही ने एक छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
युवती के साथ दुष्कर्म

सहारनपुर: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रक्षक के रूप में जाने जाने वाली पुलिस की वर्दी को एक सिपाही ने अपने ही पेशे को शर्मसार कर दिया है. आरोप है कि फोटो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का खौफ दिखाकर सिपाही ने बीएससी की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देवबंद कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी एक डिग्री कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही है. आरोप है कि रणखंडी रोड स्थित नूरपुर निवासी संदीप उसकी बेटी को एक साल से परेशान कर रहा है. आरोपित ने उसकी पुत्री के फोटो हासिल कर उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें अश्लील बना दिया. एडिट किए इन फोटो के माध्यम से संदीप उसकी पुत्री को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. साथ ही उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. इसी कड़ी में गत 29 जुलाई को फोन कर बेटी को कॉलेज में प्रेक्टिकल होने की झूठी सूचना दी गई. जब वह प्रेक्टिकल के लिए जा रही थी तो उस दौरान सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर आरोपी मिला और उसे एक होटल में अपने साथ ले गया, जहां उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया. बाद में पुत्री ने घर आकर उन्हें आपबीती सुनाई.

यह भी पढ़ें- NGO की मदद से सरकारी स्कूल का हुआ कायापलट

वहीं, पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि आरोपी संदीप सिपाही है, जिसकी जनपद अमरोहा के बछराऊं थाने में तैनात है. आरोपी के खिलाफ धारा 376 में मामला दर्ज किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.