ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, व्यापारी प्रदेश में लौट रहे, अपराधी भाग रहे

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:42 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सहारनपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही कहा कि दुनिया को निवेश के लिए अब यूपी लुभाने लगा है. उन्होंने कहा कि सपा शासन में प्रदेश छोड़ने वाले व्यापारी अब लौट रहे हैं. अपराधी भाग रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को सहारनपुर (CM Yogi Adityanath in Saharanpur) पहुंचे. यहां सीएम योगी ने न सिर्फ निकाय चुनाव का शंखनाद किया बल्कि प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह अफवाहों को दरकिनार कर सबका साथ, सबका विकास नारे को तवज्जो देकर प्रदेश में बीजेपी को सरकार बनवाई है. इसी तरह आगामी निकाय चुनाव में सहारनपुर नगर निगम समेत सभी 11 नगरपालिका और नगर पंचायत सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाए. सीएम योगी ने 145 करोड़ की 125 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि सपा शासन में प्रदेश छोड़ने वाले व्यापारी अब लौट रहे हैं. अपराधी भाग रहे हैं.

इससे पहले सीएम योगी राजकीय विमान से सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने महाराज सिंह कॉलेज के मैदान पर निकाय चुनाव से पहले प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. यहां उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले शिद्दपीठ मां शाकम्भरी और श्रीत्रिपुर बाला सुंदरी की धरा को नमन किया. सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान आप सबने चुनाव में तमाम अफवाहों को दरकिनार करते हुए पीएम मोदी के सुरक्षा और विकास के विजन को तवज्जो देकर भाजपा की सरकार बनवाई. बोले कि सहारनपुर प्रदेश के सबसे कोने का जनपद है. यहां का व्यक्ति अपनी मेहनत से मिट्टी को सोने में बदलता है. यहां का हस्तशिल्पी अपनी कला से वैश्विक मंच पर जगह बना रहा है. यहां सम्भावनाएं अपार हैं.

सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ यह बोले.


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज के दौर में विकास का कोई विकल्प नहीं है. आप सभी ने भाजपा को जीताकर सत्ता में भेजा है. कैराना क्षेत्र में हुई घटनाओं के याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में जहां पलायन होता था, हर दिन दंगे होते थे, आज यह निवेश के सबसे बड़े केंद्र के रूप में सामने आया है. आज सहारनपुर मे विकास योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया है. जिले में विश्वश्विद्यालय बन रहा है. अब सहारनपुर के नौजवानों के पास अपना विश्वविद्यालय होगा. सरसावा में एयरपोर्ट बन रहा है.

मुजफ्फरनगर सहारनपुर मार्ग पर 753 करोड़ खर्च किए हैं. 612 करोड़ की लागत से सहारनपुर शामली मार्ग बन रहा है.देवबंद में एटीएस सेंटर बनाया जा रहा है. हज सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता पर रही है. प्रदेश के नौजवानों, किसानो के साथ उद्यमियों के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है. सहारनपुर में निवेश से एक लाख लोगों को काम मिला है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है.

स्ट्रीट वेंडर को सुविधा दी गई है. 9 लाख स्ट्रीट वेंडर को योजना का लाभ दिया गया है. 45 लाख गरीबों को आवास की सुविधा दी गई. अकेले सहारनपुर में 25944 को आवास दिए गए. ओडीओपी में 2225 कारीगरों को प्रशिक्षण दिया गया. यह एक नया यूपी है. निवेश की संभावनाएं टटोलें. सिंगल विंडो प्लेटफार्म बनाया है. एमएसएमई में किसी प्रकार की कोई एनओसी नहीं चाहिए. 10 से 12 फरवरी के बीच निवेश करें. यूपी सबसे सुरक्षित प्रदेश है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने कहा- सिर्फ दवा से नहीं बल्कि अच्छे व्यवहार से जल्दी ठीक होगा मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.