ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी चुनाव के लिए बनाई रणनीति, पदाधिकारियों को बताया जीत का मंत्र

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:17 PM IST

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी चुनाव के लिए बनाई रणनीति
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी चुनाव के लिए बनाई रणनीति

यूपी में आगामी समय में होने वाले उपचुनाव व निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सहारनपुर का दौरा किया. सहारनपुर पहुंचकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया.

सहारनपुर: दिसंबर माह में प्रदेश में एक लोकसभा सीट और 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसमें मैनपुरी की लोकसभा सीट, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट व रामपुर सीट शामिल है. आगामी समय में होने वाले इस उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सहारनपुर में चुनावी रणनीति पर मंथन किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सहारनपुर शर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर यूपी में होने वाले चुनाव में जीत का दावा किया. इस मौके पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. हालांकि अभी तक खतौली सीट पर किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन सभी पार्टियां जीत का दावा कर रहीं हैं.


बता दें कि रविवार की देर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहारनपुर पहुंचे थे. सहानपुर पहुंचकर उन्होंने पार्टी के पदाधिकिरियों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव में जीत के लिए रणनीति तैयार की. उन्होंने कहा कि आगामी समय में यूपी में होने वाले निकाय चुनाव की हर सीट पर बीजेपी की जीत होगी. किसानों को अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जल्द ही बकाय गन्ना भुगतान दिलाने का अश्वासन दिया.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता के हित में अनेक कार्य किए हैं. हम सर्व समाज को एक साथ लेकर चलते हैं. जबकि विपक्षी दल नफरत की राजनीति करते हैं. मोदी और योगी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के तमाम योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाया है. इसी के आधार पर आज हम जनता के बीच हैं. जल्द ही गन्ने का मूल्य भी तय हो जाएगा.

इसे पढ़ें- Mainpuri By-Election 2022, सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन कराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.