ETV Bharat / state

बेहट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नंदपुर जोडियो में पकड़ा अवैध खनन, दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:24 PM IST

सहारनपुर के बेहट में निजी खनन पट्टों की आड़ में माफियाओं ने नदियों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया है. निरीक्षण के बाद एडीएम ने अधिकारियों को पट्टों की पैमाइश कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है.

ETV BHARAT
अवैध खनन

सहारनपुर: जनपद में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. इसी कड़ी में सहारनपुर के बेहट में सोमवार की रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता एश्वर्या ने गांव नंदपुर जोडियो में छापा मारकर अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी, चार डंपरों के साथ ही चालकों को भी गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे दिन मंगलवार को खनन अधिकारी फिर से नंदपुर पहुंचे और मामले की जांच कर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या को सूचना मिली कि गांव नंदपुर जोड़ियों के पास अवैध खनन किया जा रहा है. इस पर वह सीओ चित्रांशु गौतम और नायब तहसीलदार अनिल कुमार के साथ मौके पर पहुंची. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का काफिला देख अवैध खनन कर रहे लोग अपने वाहनों और मशीनों को लेकर भागने लगे. इस दौरान मौके पर बुलाई गई थाना मिर्जापुर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि मौके से तीन खनिज से भरे और एक खाली डंपर के साथ ही एक जेसीबी को चालकों के साथ पकड़ा है. इस मामले में कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है.

यह भी पढ़ें- यूपी खेल निदेशालय ने 12 खेल एसोसिएशन को सरकारी मदद की बंद, जानिए क्या है कारण?

इसी कड़ी में मंगलवार को एडीएम (एफ) रजनीश मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, जिला खनन अधिकारी एनके दास सीओ बेहट चित्रांशु गौतम, पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ गांव नंदपुर जोडियो में स्वीकृत निजी खनन पट्टे पर पहुंचे. मौके पर की गई जांच में उन्होंने पाया कि माफियाओ द्वारा पट्टे की सीमा से बाहर 20 फीट की गहराई तक अवैध खनन किया गया था. हैरान करने वाली बात यह है कि तहसील प्रशासन, मिर्जापुर थाना पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं लगी. जबकि एडीएम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और खनन अधिकारी को सर्वेयर के साथ टीम गठित कर दोनों पट्टों की नापतोल कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.