ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, जानिए किन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 10:01 AM IST

गुजरात में 5 सीट जीतने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों में शामिल हो गई है. अब AAP ने यूपी निकाय चुनाव(UP civic elections) की तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी यूपी के सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं समेत सभी वार्डो में प्रत्याशी उतारने का मन बना चुकी है.

etv bharat
राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य योगेश दहिया

सहारनपुर: हिमाचल चुनाव में भले ही AAP को करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन गुजरात चुनाव में 5 सीट जीतने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों में शामिल हो गई है. गुजरात चुनाव में AAP के लिए यह बड़ी सफलता है. AAP कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जश्न का माहौल बना हुआ हुआ है. इसके बाद अब AAP ने यूपी निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी यूपी के सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं समेत सभी वार्डो में प्रत्याशी उतारने का मन बना चुकी है.

राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य योगेश दहिया

राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य योगेश दहिया ने ETV से बातचीत में कहा कि दिल्ली MCD के बाद यूपी निकाय चुनाव (UP civic elections) में पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ दिल्ली और पंजाब में AAP सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं, बल्कि भाजपा सरकार की खामियों को गिनाया है. आदर्श ग्राम योजना और स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल खड़े किए हैं.

बता दें कि निकाय चुनाव से पहले नगर विकास विभाग (Urban Development Department) की ओर से यूपी के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत समेत सभी वार्डो में आरक्षण जारी कर दिया है. चुनाव आयोग (election Commission) जल्द ही चुनाव की घोषणा कर सकता है, लेकिन चुनाव की घोषणा से पहले सभी दलों ने वोटों के समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं. जहां सत्ताधारी बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटी है, वहीं विपक्षी दल भी बीजेपी की खामियां गिना रहे हैं.

राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य योगेश दहिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय पार्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह AAP की नहीं, बल्कि भारत देश के हर आम आदमी की सबसे बड़ी जीत है. AAP दिल्ली, पंजाब, गोवा से होते हुए गुजरात में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. अब यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और चुनाव प्रभारी सभाजीत सिंह के नेतृत्व में पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सहारनपुर जिले की बात की बात करें, तो यहां स्थानीय निकायों में 264 वार्ड में सभासद और पार्षद के लिए तैयारी की जा चुकी है. वहीं, जिले में नगर निगम, 4 नगर पालिका परिषद और 7 नगर पंचायतों अध्यक्षों के चुनाव के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. यानि जिले की सभी 276 सीटों पर चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बहुत खुशी है और हम लोग भी धन्यवाद करते हैं. जनता का जो उन्होंने दिल्ली मॉडल को सरहाया है.

योगेश दहिया ने कहा कि पहले सामान्य पुरुष के लिए तैयारी चल रही थी. इसके बाद ओबीसी पुरुष के और बाद में ओबीसी महिला के लिए रिजर्व की तैयारी थी, लेकिन चुनाव से ठीक पहले सामान्य महिला सीट आरक्षित करने के बाद कुछ समीकरण बदल गए है. इसके लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और अब केवल अधिसूचना का इंतजार है. अधिसूचना होते ही AAP कमेटी और प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर आम आदमी यहां पर किसी भी महिला को बेर के रूप में उतारा जाएगा, बल्कि सभी सीटों पर पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि वैसे तो सहारनपुर महानगर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है, लेकिन धरातल पर सरकारी योजनाएं नहीं लाई गई. यही वजह है कि मौजूदा मेयर हो या फिर भारतीय जनता पार्टी लोग अब एक तरह से पहचानने लग गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह के बयान को दोहराते हुए कहा कि गृहमंत्री की पहले ही कह चुके हैं 'हमारे वादे जुमलेबाजी होती है'. सहारनपुर नगर में ही देखे हैं तो यहां बहुत सारी जगहों पर उन्होंने पुरानी सड़को पर नए शिलापट जनता को गुमराह किया जा रहा है. नगर के कई वार्डो में बहुत सारे ऐसे कार्य है जो कि आज से 10 साल और 15 साल पहले हुए थे और भाजपा नेताओं ने उन पर वह फर्जी शिलापट लगाकर काम चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि 2016 से लेकर सहारनपुर का पूरा कारोबार और पूरे कारोबारियों का धंधा केवल स्मार्ट सिटी के नाम पर बंद हुआ पड़ा है. आम आदमी पार्टी बहुत सारे मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएगी. हम जनता के लिए हम शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करते हैं. बिजली पानी की बात करते हैं, लेकिन युवाओं के लिए रोजगार की बात भी है. हमारे लिए कारोबारी और व्यापारी भाइयों के लिए भी कई सारे मुद्दे हैं. महिलाओं के लिए सुरक्षा की बात है जो दिल्ली मॉडल है वह पूरी तरह से हम लोग सहारनपुर में भी लागू करने की बात करेंगे.

पढ़ेंः दिल्ली जीतने के बाद यूपी निकाय चुनाव के लिए जिताऊ चेहरे की तलाश में जुटी आम आदमी पार्टी

Last Updated : Dec 11, 2022, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.