ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गोकशी कर रहे 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 10:12 PM IST

सहारनपुर में कोतवाली देवबंद पुलिस ने गौकशी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में मांस और उपकरण भी बरामद किया है.

ETV BHARAT
आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर: अपराधियों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में कोतवाली देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गोकशी कर रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में मांस, उपकरण, कांटा और अवैध असलहा बरामद किए हैं. पकड़ गए सभी अभियुक्त कस्बा देवबन्द के रहने वाले हैं.

कोतवाली देवबंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैरुन कोटला चौराहा के पास सुफियान निवासी मोहल्ला अबुलमाली के मकान में अवैध तरीके से पशुओं की कटाई हो रही है. मुखबिर की सूचना पर देवबंद पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर मकान के अन्दर का नजारा देखा तो होश उड़ गए. मौके पर न सिर्फ अवैध पशु कटान हो रहा था बल्कि एक बड़ा बूचड़खाना चल रहा था.

यह भी पढ़ें- NIA ने मदरसे से रोहिंग्या छात्र को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस टीम ने पशुओं को काट रहे आरोपियों पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह भागने की कोशिश करने लगे. इसके चलते उनकी पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हो गई. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने मौके से 4 चाकू, 1 देसी तमंचा, आधा दर्जन कारतूस, 6 रस्सी, 3 लोहा छूरी, 2 कुल्हाड़ी, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा और अवैध पशु कटान के अन्य उपकरण बरामद किए हैं. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि सभी लोग गोकशी का काम करते थे. सूचना पर देवबंद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. सभी अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.