ETV Bharat / state

आजम खान की रिहाई की मांग कर रहे युवा नेता, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:36 PM IST

आजम खान की रिहाई की मांग कर रहे युवा नेता
आजम खान की रिहाई की मांग कर रहे युवा नेता

सपा सांसद आजम खान की रिहाई की मांग को लेकर जिले के कई युवा नेता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शनकारी युवा नेता बीते 28 दिसंबर से सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में बैठे हैं.

रामपुर: सपा सांसद आजम खान की रिहाई की मांग को लेकर जिले के कई युवा नेता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शनकारी युवा नेता बीते 28 दिसंबर से सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में बैठे हैं. उनका कहना है कि आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान पिछले एक साल से सीतापुर जेल में हैं. उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर फंसाया गया है. इसको लेकर युवाओं में आक्रोश है, जब तक आजम खान की रिहाई नहीं होगी. तब तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा.

युवा नेता रजत कुमार ने बताया कि वो बीते 28 दिसंबर से वहां बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सांसद आजम खान की रिहाई नहीं होगी. तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा. रजत कुमार ने कहा कि आजम खान पर दर्ज सभी मुकदमे फर्जी हैं. साजिश के तहत मुकदमे दर्ज कर उन्हें फंसाया गया है. रजत कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोतवाल और एसडीएम आए थे. उन्होंने ज्ञापन देकर धरना खत्म करने की बात कही है. लेकिन युवाओं का निर्णय है कि जब तक आजम खान की रिहाई नहीं होगी तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे.

आजम खान की रिहाई की मांग कर रहे युवा नेता

यह भी पढ़ें- यूपी में धान खरीद केंद्रों पर अनियमितता के खिलाफ अनोखा विरोध, किसानों ने किया हवन

इस दौरान एक अन्य नौजवान वसीम मियां ने कहा कि इस धरने कि जरिए यह मैसेज देना चाहते हैं कि आजम खान किसी एक धर्म, जाति या किसी एक वर्ग के नेता नहीं है. सभी धर्मों को मानने वाले और सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं. कहा कि वो सभी की मदद करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.