सोने की तस्करी को लेकर युवक का अपहरण, 6 अपहरणकर्ता गिरफ़्तार

author img

By

Published : May 21, 2023, 10:29 PM IST

6 अपहरणकर्ता गिरफ़्तार
6 अपहरणकर्ता गिरफ़्तार ()

सऊदी अरब से लखनऊ एयरपोर्ट लौटे यात्री को अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले में गहन जांच पड़ताल भी कर रही है.

सोने की तस्करी को लेकर युवक का अपहरण

रामपुर: जनपद पुलिस ने लखनऊ पुलिस की सूचना पर एक युवक का अपरहरण कर ले जा रहे 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने सभी 6 अपहरणकर्ताओं को जेल भेज दिया है. मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गिरफ्तार अपहरणकर्ता
गिरफ्तार अपहरणकर्ता


पूरा मामला क्या है: प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली पट्टी थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव निवासी नूर मोहम्मद पिछले 4 सालों से रियाद (सऊदी अरब) में रह कर नौकरी कर रहा था. 17 मई को नूर मोहम्मद रियाद से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा. जहां पर पत्नी शहनाज बानो और भाई शाह आलम, नूर मोहम्मद को लेने पहुंचे थे. नूर मोहम्मद की पत्नी ने बताया कि जैसे ही नूर मोहम्मद एयरपोर्ट से बाहर आए, तो कुछ लोग 1 किलो सोने की मांग उससे करने लगे. इस पर नूर मोहम्मद ने उन लोगों से कहा कि वो जो सोना लेकर आया था उसे रियाद एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने जप्त कर लिया था. मगर युवकों ने नूर मोहम्मद की बात पर यकीन नहीं किया और उसे गाड़ी में जबरन डालकर ले गए. इस पर पत्नी शहनाज बानों और भाई शाह आलम ने अपहणकर्तओं की गाड़ी का पीछा किया, लेकिन वे अपहरणकर्ताओं की गाड़ी को पकड़ नहीं पाए. इस पर शहनाज बानों और शाह आलम ने नूर मोहम्मद के अपहरण की जानकारी सरोजनी नगर थाने में दी.

इस मामले में सीओ अतुल कुमार पांडे ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर शिकायत दर्ज करते हुए सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया. वहीं, अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. इसी बीच 20 मई को रामपुर जिले में गठित टीम ने पनवड़िया इलाके में कार रोकर 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के नाम कमल कांत, दीपक मिश्रा, सुशील, अजय कुमार, नावेद और फरमान है. वहीं, एक व्यक्ति मोहम्मद अली नाम का फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित कर दबिश दी जा रही हैं. इन 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


अपहरण की क्या वजह थी: इस पर सीओ अतुल कुमार पांडे ने बताया कि जैसा की नूर मोहम्मद की पत्नी ने बताया कि एयरपोर्ट पर लोग एक किलो सोना मांग रहे थे. इससे मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ लग रहा है. इस संदर्भ में भी गहराई से जांच की जा रही है. इसी के साथ जिन लोगों ने अपहरण किया था, उन लोगों ने नूर मोहम्मद के साथ मारपीट भी की है. सोना खोजने के लिए अपहरणकर्ताओ ने अप्राकृतिक रूप से उसके गुप्तांग और गुदा में हाथ डालकर सोने को ढूंढने की कोशिश भी की गई. इस मामले को लेकर अभियोग में धारा 377 भी लगाई है.

यह भी पढ़ें: मुख्तार और अफजाल की सजा पर बोले सीएम योगी, अब कोई माफिया सीना तानकर नहीं चलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.