ETV Bharat / state

रामपुरः तलाक के बाद पत्नी को मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाया, हालत गंभीर

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 5:10 AM IST

यूपी के रामपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दहेज की मांग के चलते हैवान बने पति ने पहले विवाहिता को तीन तलाक दिया और फिर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी.

मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाया
मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाया

रामपुरः जिले के अजीम नगर थाना क्षेत्र में पत्नी को तलाक देने के बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के अनुसार पति समेत ससुराली उसका उत्पीड़न करते थे. इसके बावजूद भी वह सब कुछ सह कर अपने घर की इज्जत को समेटे रही. उसके पति ने पहले उसे तीन तलाक दिया और फिर अपने घरवालों के साथ मिलकर उसे आग के हवाले कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मिट्टी का तेल छिड़ककर पत्नी को जलाया.
  • अजीम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा की शादी 2 साल पहले आरिफ के साथ हुई थी.
  • शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे पैसे और बोलेरो गाड़ी की मांग कर रहे थे.
  • परिजनों का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे.
  • पीड़िता की एक साल की बेटी भी है.
  • पीड़िता के अनुसार रविवार सुबह उसके पति आरिफ और उसके घरवालों ने बहुत पीटा.
  • पति ने तीन तलाक दिया और फिर सब ने मिलकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी.

पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया. पीड़िता के भाई कमाल का आरोप है कि सुबह उसकी बहन सीमा को पति समेत ससुरालियों ने घर में बंद किया और उसे जला दिया. वे सभी लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज न मिलने पर घर में बंद करके मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी.

Intro:स्पेशल पैकेज स्टोरी
Rampur up
स्लग:-तलाक़ के बाद पति ने पत्नी को जलाया,,,

दहेज की मांग के चलते विवाहिता को दिया तीन तलाक, तलाक के बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर लगा दी आग ।

एंकर रीड :हैवानियत को भी शर्मसार कर देने वाली यह दर्दनाक घटना रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां दहेज में सब कुछ मिलने के बावजूद भी दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता का जीना दूभर कर दिया पीड़िता के अनुसार पति समेत उसके ससुराली उसका उत्पीड़न करते थे जिसके बावजूद भी वह सब कुछ सह कर अपने घर की इज्जत को समेटे रही। और आज हैवानियत की हर हद को पार कर उसके पति ने पहले उसे तीन तलाक दिया और फिर अपने घर वालों के साथ मिलकर उसे आग के हवाले कर दिया फिलहाल वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।





Body:वियो 1:-अजीम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा बी का निकाह 2 साल पहले पड़ोसी गांव के आरिफ के साथ हुआ था जिसके बाद से ही ससुराल वाले उसे पैसे और बोलेरो गाड़ी की मांग करते थे जो मांग पूरी ना होने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे पीड़िता की 1 साल की एक बेटी है परिवार की सोचकर वो लगातार ससुराल द्वारा किए जा रहे हर जुल्म को सहती रही और आज का दिन उसके लिए काल बन कर आ गया पीड़िता के अनुसार आज सुबह से ही उसके पति आरिफ ने और उसके घर वालों ने पीड़िता को बहुत पीटा पति ने तीन तलाक दिया और फिर सब ने मिलकर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। वह जलती रही मदद को पुकारती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। पीड़िता के परिजनों को पता चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ धारा 498 ए ,307 व दहेज प्रतिबंध अधिनियम 3,4 मुस्लिम महिला अधिनियम 3,4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पीड़िता मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी तकलीफों से जूझ रही है और अपनी आपबीती अपनी जुबानी बयां की है।Conclusion:वियो 2:- पीड़िता के भाई कमाल की माने तो आज सुबह उसकी बहन सीमा बी को पति समेत ससुरालियों ने घर में बंद किया और उसे जला दिया ससुरालियों द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी जो पूरी ना होने पर पीड़िता पर लगातार ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना की जाती थी 2 साल पहले शादी हुई थी उसके एक बच्चा भी है अभी सीमा मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है उसकी हालत बहुत ही गंभीर है भाई कमाल की मानें तो बीते 2 सालों में उसकी बहन सीमा पर ससुरालियों ने प्रताड़ना की हर इंतिहा को पारकर जुल्म किए हैं और आज घर में बंद करके मिट्टी का तेल छिड़ककर उस पर आग लगा दी गई। इस घटना में पीड़िता के पति,सास, ससुर, नंद और देवर भी शामिल थे।

बाइट:कमाल (पीढ़िता सीमा बी का भाई)
फ़ाइल फ़ोटो विवाहिता
बाइट: सीमा बी(पीढ़िता)
Reporter Azam khan
8218676978,,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.