रामपुरः जिले के अजीम नगर थाना क्षेत्र में पत्नी को तलाक देने के बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के अनुसार पति समेत ससुराली उसका उत्पीड़न करते थे. इसके बावजूद भी वह सब कुछ सह कर अपने घर की इज्जत को समेटे रही. उसके पति ने पहले उसे तीन तलाक दिया और फिर अपने घरवालों के साथ मिलकर उसे आग के हवाले कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- अजीम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा की शादी 2 साल पहले आरिफ के साथ हुई थी.
- शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे पैसे और बोलेरो गाड़ी की मांग कर रहे थे.
- परिजनों का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे.
- पीड़िता की एक साल की बेटी भी है.
- पीड़िता के अनुसार रविवार सुबह उसके पति आरिफ और उसके घरवालों ने बहुत पीटा.
- पति ने तीन तलाक दिया और फिर सब ने मिलकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी.
पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया. पीड़िता के भाई कमाल का आरोप है कि सुबह उसकी बहन सीमा को पति समेत ससुरालियों ने घर में बंद किया और उसे जला दिया. वे सभी लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज न मिलने पर घर में बंद करके मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी.