ETV Bharat / state

रामपुर: जयाप्रदा का स्कूली बच्चों को गलत पढ़ाते हुए वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 6, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 12:48 PM IST

पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक स्कूल में बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाती नजर आ रही हैं.

जयाप्रदा ने बच्चों को गलत पढ़ाया.

रामपुर: पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जयाप्रदा एक स्कूल में बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर लिख कर पढ़ा रही हैं और वह भी गलत. उन्होंने बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखा india is my contry, जो कि गलत है.

जयाप्रदा का स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला

  • रामपुर में पूर्व सांसद जयाप्रदा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
  • वायरल वीडियो में जयाप्रदा स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है.
  • जयाप्रदा ने ब्लैक बोर्ड पर india is my contry लिखा है.
  • ईटीवी भारत की पड़ताल में यह वीडियो 1 जुलाई का निकला.
  • सीएम योगी के 'स्कूल चलो अभियान' के तहत जयाप्रदा हजरतपुर में एक प्राथमिक विद्यालय के कार्यक्रम में गई थीं.
  • वह इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं.
  • इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी भी उनके पास में खड़ी दिख रही हैं.
  • इस दौरान स्कूल की सभी टीचर्स भी खड़े हुए हैं.
  • जयाप्रदा की गलती को न तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पकड़ा जो जयाप्रदा के बिल्कुल बराबर खड़ी है और न ही स्कूल के टीचर्स का ध्यान इस गलती की तरफ गया.

उस समय हमने देखा था कि स्पेलिंग गलत थी. उस समय बहुत सारे लोग खड़े थे तो हम बोल नहीं पाए. जैसे ही लोग हटे हमने तुरंत उसको ठीक करा दिया था और तब तक मीडिया वाले भी जा चुके थे.
-ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Intro:Rampur up

स्लग जयाप्रदा का वीडियो वायरल,,,बच्चो को दी ग़लत शिक्षा


एंकर रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जी हां वीडियो भी ऐसा है आप देखकर दंग रह जाएंगे एक वीडियो में जयाप्रदा एक स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही हैं और बच्चो बोर्ड पर लिख कर पड़ा रही है और वह भी गलत पढ़ा रही है जी हां उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर इंग्लिश में लिखा india is my contry ये स्पेलिंग लिखी ज्याप्रदा ने जो कंट्री लिखा है वे गलत लिखा है
Body:
वियो रामपुर में एक वीडियो पूर्व सांसद जयाप्रदा का वायरल हो रहा है जिसमें जयाप्रदा स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है और उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर india is my contry लिखा जयाप्रदा कंट्री ग़लत लिखा जब के कंट्री(country) इस तरह से लिखा जाता है

हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो यह वीडियो 1 जुलाई का था योगी जी के स्कूल चलो अभियान के तहत जयाप्रदा हजरतपुर में एक प्राथमिक विद्यालय के कार्यक्रम में गयी थी वे इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी और उन्होंने वहां पर बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया था और हां एक बात और बताएं आपको इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी भी उनके पास में खड़ी दिख रही है वे भी वहाँ मौजूद थी और स्कूल की सभी टीचर्स भी खड़े हुए हैं और जयप्रदा ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को पड़ा रही हैं पहले उन्होंने आम केला गुलाब ये सब हिंदी में लिखा उसके बाद उन्होंने इंग्लिश में लिखा india is my contry इस मे कंट्री ग़लत लिखा है सही शब्द country ऐसे लिखा जायेगा लेकिन यहाँ एक सवाल ये उठता है जयाप्रदा की गलती को न तो ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पकड़ा जो जयाप्रदा के बिल्कुल बराबर खड़ी है और न ही स्कूल के टीचर्स से उनकी इस गलती को पकड़ा इस हिसाब से लगता है सरकारी स्कूलों की पढ़ाई राम भरोसे है Conclusion:
वही वायरल वीडियो के बारे में हमने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी से बात की तो उन्होंने बताया उस समय हमने देखा था स्पेलिंग गलत थी उस समय इतने सारे लोग खड़े थे तो हम बोल नहीं पाए जैसे ही यह लोग हटे हमने तुरंत उसको ठीक करा दिया था और तब तक मीडिया वाले भी जा चुके थे

बाइट ऐश्वर्या लक्ष्मी ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी
वीसुअल वायरल वीडियो ,,,जयाप्रदा पढ़ाती हुई

Reporter Azam khan 8218676978,,8791987181
Last Updated : Jul 6, 2019, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.