ETV Bharat / state

आजम खान बोले, हमें हराया नहीं जा सकता, इसलिए चुनाव मैदान से ही हटवा दिया

author img

By

Published : May 2, 2023, 7:44 PM IST

आजम खान
आजम खान

यूपी निकाय चुनाव में आजम खान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह ना पार्लियामेंट हारे ना एसेंबली हारे हैं. उन्हें हराया नहीं जा सकता, इसलिए उन्हें हटाया गया है.

आजम खान बोले.

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पहले चरण के मतदान के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन रामपुर के एक निजी होटल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें हराया नहीं जा सकता, इसलिए उन्हें हटाया गया है.

पूर्व मंत्री आजम खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, उनके 2 मुकदमों के फैसले अभी हुए हैं. बाकी सैकड़ों मुकदमे अभी बाकी हैं. इन दोनों मुकदमों में जो सबसे बड़ी सजा हो सकती है, वह उन्हें और उनके बेट अब्दुल्ला को हुई है. उन्होंने कहा कि आज यहां जनसभा में चलने से पहले तहसील से एक हुकुमनामा आया है कि, वह और उनके बेटे दोनों अपना मतदान नहीं कर सकते हैं. आपके वोट देने का हक खत्म हो चुका है.

आजम खान ने अपने तल्ख लहजे में कहा कि, वोट देने का अधिकार खत्म हुआ है. वोट मांगने का हक अभी खत्म नहीं हुआ है. जनसभा में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, "विकास का नाम लेने वालों सातवां बरस है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कोई एक यादगार कोई एक निशानी तो बताओ. सिवाय इसके कि जो हमने बनाया था. वह भी बर्बाद कर दिया, उजाड़ दिया कितना बड़ा ट्रेनिंग सेंटर बना खड़ा है. पुलिस लाइन के सामने पूरे हिंदुस्तान के ऑफिसर यहां ट्रेनिंग लेने के लिए आते हैं. कितने लोगों को कारोबार मिलता है. कितना काम बढ़ता रामपुर में खुशहाली आती. लेकिन जब से सरकार गई है. वहां पर एक पैसे का काम भी नहीं हुआ है".

आजम खान ने कहा कि, "लोग कहते हैं उन्होंने बहुत गलत किया है. यह कहना चाहता हूं कि कोई मुझे एक गलत काम बता दो. अपनी जाति के लिए किया हो तो वह भी बता दो. जिस जमीन पर स्कूल बनाया है, उसमें किसकी रिहाइश थी, वह भी बता दो. किस को मुआवजा नहीं मिला उसका नाम बता दो. घर के बदले घर नहीं मिला हो उसका नाम बता दो".

वहीं, फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया था. उस पर भी आजम खान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, सुना है आज रोड शो हुआ है. मोहतरमा आजम खान हारे नहीं हैं. वह ना पार्लियामेंट हारे ना एसेंबली हारे हैं. देश के चलाने वालों अच्छी तरह जानते हो. उन्हें हराया नहीं जा सकता, इसलिए उन्हें हटाया गया है.

यह भी पढ़ें- रामपुर में भाजपा प्रत्याशी के लिए जयाप्रदा ने निकाला रोड शो, कहा-आजम खान बौखला गए हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.