ETV Bharat / state

सपा सांसद आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, जमीन कब्जाने के 2 और मुकदमे दर्ज

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 7:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले से ही मुकदमों में फंसे आजम खान पर दो पीड़ितों ने जमीन हड़पने के मुकदमे दर्ज कराए हैं.

सपा सांसद आजम खान (फाइल फोटो).

रामपुर: सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें आए दिन बढ़ती नजर आ रही हैं. ताजा मामला सदर कोतवाली का है, यहां दो अलग-अलग लोगों ने आजम खान सहित 6 नामजद और 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ितों का कहना है कि आजम खान ने उनके जमीनों पर धोखे से कब्जा कर लिया और उनके घर में लूटपाट की.

जानकारी देते एसपी अजयपाल शर्मा.

इन्हें भी पढ़ें- जौहर यूनिवर्सिटी को वन विभाग का नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती
रामपुर के मोहल्ला सराय गेट घोसियान निवासी नन्हे और मन्ने ने कोतवाली सदर में एक तहरीर दी. पीड़ितों का आरोप है कि उनका मकान यतीमखाना बस्ती की जमीन पर बना था, जिस पर आजम खान ने धोखे से कब्जा कर लिया. पीड़ितों ने बताया कि आजम खान ने हमसे घर के बदले में दूसरी जगह घर देने का वादा किया था. इसके बाद उन्होंने मेरे मकान को तोड़ दिया और घर में लूटपाट भी की.

इन्हें भी पढ़ें- 29 मामलों में आज़म खां की जमानत याचिका खारिज

आजम और उनके 6 करीबियों पर मुकदमा दर्ज
नन्हे और मन्ने की तहरीर पर सदर कोतवाली में आजम खान, तत्कालीन सीओ आले हसन खान, आजम के मीडिया प्रभारी, सपा नेता वीरेन्द्र गोयल सहित 6 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

थाना कोतवाली में नन्हे नाम के व्यक्ति और कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा शिकायत की है. उनका कहना है कि आजम खान ने उन्हें दूसरी जगह घर देने का लालच देकर उनकी जमीन हड़प ली. शिकायत की जांच की गई तो उसमें आरोप सही पाए गए. इस आधार पर थाना कोतवाली में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, जो मुहल्ला घोसियान से संबंधित है.

इसमें धारा 452 , 389, 427, 448, 395, 506, और 120-B की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें 6 लोगों को नामजद और 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- अजयपाल शर्मा, एसपी

Intro:Rampur up

स्लग आज़म खान पर 2 मुकद्दमे और दर्ज


एंकर सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही हैं एक के बाद एक हो रहे मुकदमे दर्ज होने के बावजूद आजम खान को न्यायालय से भी कोई राहत नहीं मिल रही है अभी कल ही 29 मामलों में आजम खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई आज ताजा मामला कोतवाली का है जहां पर दो अलग लोगों ने आजम खान सहित 6 नामजद और 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है पीड़ित पक्ष का कहना है आजम खान ने उनके जमीनों को धोखे से कब्जा कर लिया और उनके घर में लूटपाट की इसी वजह से आजम खान सहित उनके 5 करीबी लोगों पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है


Body:वियो 1 रामपुर के मोहल्ला सराय गेट घोसियान निवासी नन्हे ने कोतवाली सदर में एक तहरीर दी जिसमें उनका आरोप था कि उनका मकान यतीमखाना बस्ती की जमीन पर बना था जिसको आजम खान ने धोखे से कब्जा कर लिया और यह कहकर कि उनको वह दूसरी जगह मकान देँगे और उनके मकान को तोड़ दिया और उनके घर में लूटपाट भी की नन्हे की तहरीर पर सदर कोतवाली में आजम खान ,,तत्कालीन सीओ आले हसन खान,,आज़म खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली शानू,,, इस्लाम ठेकेदार,,, और तत्कालीन सीओ आले हसन के करीबी एसओजी सिपाही धर्मेंद्र,,, सपा नेता वीरेन्द्र गोयल सहित 6 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

वियो 2 वही दूसरे वादी सराय गेट घोसियान निवासी मन्ने ने तहरीर दी थी जिसमें उनका आरोप था कि उनका यतीमखाना की जमीन पर काफी सालों से मकान बना था जहां पर वे अपने परिवार के साथ कई सालों से रह रहे थे सपा सांसद आज़म खान ने उनकी जमीन को कब्जा कर लिया और उनके मकानों को तोड़ दिया और उनके घर मे लूटपाट भी की मन्ने की तहरीर के आधार पर भी इन्हीं 6 लोगों को नामजद किया गया है और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है यह दो अलग-अलग मुकदमे एक नन्हे ने दूसरा मन्ने नाम के व्यक्ति ने कोतवाली सदर में दर्ज कराया है जिसमें आजम खान सहित उनके पांच और करीबी को नामजद करते हुए 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और पुलिस जांच में जुट गई है


Conclusion:वहीं इस मामले पर हमने पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया थाना कोतवाली में नन्हे नाम के व्यक्ति और कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा यह शिकायत की गई थी उनके घरों को और उनकी जमीनों को यह लालच देकर लिया गया कि उनको दूसरी जगह स्थापित करेंगे लेकिन झूठ बोल कर के उनके घरों को तोड़ा गया उनके साथ मारपीट की गई और उनके घर में जो ज्वेलरी थी और जो पशुधन था और सामान लूटा गया इस तरह की शिकायत आई थी उस शिकायत की जांच की गई तो उसमें आरोप सही पाए गए उस आधार पर थाना कोतवाली में यह दो अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की गई है जो मुहल्ला घोसियान से संबंधित है इसमें धारा 452 ,,389,,, 427 ,,,448 ,,,395,,, 506,, और 120-B की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है इसमें 6 लोगों को नामजद और 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच कर रही है

बाइट अजयपाल शर्मा एसपी
Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.