ETV Bharat / state

रामपुर में लगेगा देश का पहला कंक्रीट पैनल प्लांट, लागत कम और समय की भी होगी बचत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 6:19 AM IST

रामपुर में रविवार को मोदी ग्रुप की ओर से कंक्रीट पैनल प्लांट का शिलान्यास किया गया. यह देश का पहला आधुनिक तकनीक पर आधारित प्लांट बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामपुर में रविवार को मोदी ग्रुप की ओर से कंक्रीट पैनल प्लांट का शिलान्यास किया गया.

रामपुर : जिले में देश का पहला कंक्रीट प्लांट लगेगा. मोदी ग्रुप की ओर से रविवार को मोदीपुर प्लांट के लिए शिलान्यास किया गया. यह विश्वस्तरीय एएसी (टोक्लेव्ड एईरेटेड कंक्रीट) पद्धति पर आधारित पैनल तैयार करेगा, जो वजन में हल्के, सस्ते, सीलन मुक्त, अग्निरोधी और कीट प्रतिरोधी होंगे. साथ ही इससे समय की भी बचत होगी. मोदी ग्रुप के सीईओ मुकेश खेतान ने शिलान्यास के बाद बताया कि आम मैटीरियल से जो मकान बनाने में 6 महीने लगते हैं, इस प्लांट में बनने वाले पैनल की मदद से अब 3 महीने में ही निर्माण पूरा हो जाएगा.

दिल्ली से आए राजर्षि भूपेन्द्र कुमार मोदी के प्रतिनिधि सीईओ मुकेश खेतान और ग्रुप के अन्य पदाधिकारियों ने शिलापट् का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री की उपयोगिता और क्षेत्र के विकास के बारे में विस्तार से बताया. सीईओ मुकेश खेतान ने बताया कि मोदीपुर में अब विश्वस्तरीय एएसी की फैक्ट्री लगाई जा रही है. यह एक कंस्ट्रक्शन साल्यूशन है. इसकी शुरूआत कर दी गई है. जल्दी ही इसका पूरा ढांचा तैयार हो जाएगा.

सीईओ ने बताया कि यह एएसी अर्थात आटोक्लेव्ड एईरेटेड कंक्रीट पद्धति है. इसमें विशेष आधुनिकतम तकनीक द्वारा सीमेंट, एल्यूमिनियम, रेत, चूना और पानी के संयोजन से भवन निर्माण के लिए ऐसे पैनल तैयार किए जाएंगे, जो साधारण कंक्रीट की तुलना में वजन में हल्के, सस्ते, सीलन मुक्त, अग्निरोधी और कीट प्रतिरोधी होंगे. यह भारत में एक नई तकनीक है. विदशों के साथ-साथ यहां तेजी से प्रचनल में आ रही है.

कहा कि भवन निर्माण की दिशा में यह एक क्रांतिकारी पहल होगी. बताया कि राजर्षि मोदी के निर्देशानुसार मोदीपुर में अब विकास के नए युग की शुरूआत कर दी गई है. इसे अब एक सनसिटी के रूप में विकासित किया जाएगा. रामपुर के मोदीपुर में लगने वाला एक प्लांट देश का पहला प्लांट है.

यह भी पढ़ें : आजम खान और बेटे को एक मामले में राहत व दूसरे में आफतः जानलेवा हमले में बरी, जन्म प्रमाण पत्र मामले में अपील खारिज

यह भी पढ़ें : अन्तर्जनपदीय ट्रांसफर में नियुक्ति प्राधिकारी का प्रमाणपत्र अनिवार्य नहींः हाईकोर्ट

Last Updated :Dec 25, 2023, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.