ETV Bharat / state

गोरखपुर, फतेहपुर और रामपुर में तेज बारिश से सड़कें बन गईं तालाब, पानी में गिर गई दुल्हन

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 7:58 PM IST

यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश (rain in up) हुई. इससे कई जगहों पर सड़कें तालाब बन गईं. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बारिश
बारिश

रामपुर : यूपी के कई शहरों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शुक्रवार को रामपुर, गोरखपुर, फतेहपुर आदि शहरों में तेज बारिश से सड़कें तालाब बन गईं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी के साथ बारिश से जल निकासी के इंतजामों की भी पोल खुल गई. कई जगहों पर सड़कें इस कदर पानी में डूब गईं कि गड्ढों का अंदाजा लगाना ही मुश्किल हो गया. फतेहपुर में एक नव विवाहिता सड़क पर भरे पानी में ही गिर गई.

रामपुर में डीएम ने बारिश के बीच गरीब के आवास की बुनियाद रखी.

तेज बारिश के बीच डीएम ने आवास की रखी बुनियाद : जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ मूसलाधार बारिश के बीच एक दिव्यांग गरीब महिला के आवास की नींव रखने के लिए रामपुर की तहसील शाहबाद पहुंचे. जिलाधिकारी ने आवास की बुनियाद और उसके पूजन के लिए महिला को जो वक्त दिया था, वह उसी वक्त पर पहुंचे और पूजन किया. महिला छप्पर डालकर रहती है. डीएम ने बताया कि प्रयास है हम लोग समाज के कमजोर और दुर्बल वर्ग के लोगों की मदद कर पाए, इसलिए ये कार्यक्रम रखा था. आज इंद्र देवता बहुत खुश हैं. हमारी पूरी टीम आ गई थी. यह बारिश हमारे किसान भाइयों के लिए बहुत अच्छी रहेगी. इस तरह के मौसम में गांव में आना ये अपने आप में एक अलग तरह का अनुभव है. सब लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. सब लोगों की खुशी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.

सड़क पर भरे पानी में नव विवाहिता गिर गई.

फतेहपुर में पानी में गिरी नव विवाहिता : जरा सी बारिश में फतेहपुर जिले में हाईवे की सर्विस रोड पानी में डूब गई. नेशनल हाईवे-2 का चौडगरा चौराहा हर वक्त व्यस्त रहता है. बारिश थमने पर एक युवक नव विवाहिता को लेकर बाइक से जा रहा था. बताया जाता है कि हाल ही में उसकी शादी हुई है. इस दौरान कमर तक भरे पानी के बीच बाइक गड्ढे में फंस गई. इससे पीछे बैठे दुल्हन पानी में गिर गई. युवक और आसपास के लोगों ने नव विवाहिता को पानी से बाहर निकाला. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पहली ही बारिश में लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया.

गोरखपुर में 200 दुकानों में बारिश का पानी घुस गया.

गोरखपुर में पहली ही बारिश में ही खुल गई निगम की तैयारियों की पोल : शुक्रवार को मानसून आने का इंतजार कर रहे लोगों को काफी राहत मिली. वहीं नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल भी खुल गई. रेती चौक, घंटाघर, असगरगंज, गीता प्रेस रोड, आर्यनगर आदि जगहों पर घुटने तक पानी भर गया. बार-बार गोरखपुर में जल निकासी को लेकर नगर निगम को मुख्यमंत्री का निर्देश मिलता रहता है, नगर निगम तैयारियां भी करता है लेकिन, जब बारिश होती है तो उसकी कलई खुल जाती है. अभी तो यह पहली बरसात है. अगर बारिश लगातार 24 घंटे से 48 घंटे हो गई तो शहरी क्षेत्र के अलावा, जो बाहरी मोहल्ले हैं, वहां भी लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा.

पर्याप्त बारिश होने की उम्मीद : मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने कहा कि आमतौर पर पूर्वांचल में 19-20 जून तक मानसून आ जाता है. इस बार देर से आया है लेकिन बारिश खूब होगी. पानी इतना बरसेगा कि किसानों की फसल लहलहा उठेगी. उन्होंने बताया कि 29 जून से सक्रिय हुए मानसून ने 24 घंटे में तापमान में गिरावट ला दी है. करीब 3 डिग्री पारा पारा नीचे आया है. उन्होंने बताया कि अगले 4 से 5 दिन तक पर्याप्त बारिश होने की उम्मीद है. वहीं जल निकासी और जलभराव को लेकर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा है कि तैयारी पूरी है. शहर जलभराव का संकट नहीं झेलेगा. निगम की टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी है.

यह भी पढ़ें : अबकी बार होगी अच्छी बारिश, खेती-किसानी पर नहीं पड़ेगा खास असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.