ETV Bharat / state

सपा को अपने ही गढ़ में प्रत्याशी चुनने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, अंतिम समय में अनुराधा पर खेला दांव

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 7:27 PM IST

समाजवादी पार्टी को स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तलाशने में अंतिम दिन तक का इंतजार करना पड़ा. नामांकन के अंतिम दिन सपा ने अनुराधा चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद उन्होंने नामांकन कराया.

स्वार विधानसभा उपचुनाव
स्वार विधानसभा उपचुनाव

स्वार विधानसभा उपचुनाव सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान

रामपुर: आजम खान और समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली स्वार विधानसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होना है. गुरुवार को उपचुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था. सभी दलों की ओर से उम्मीदवार घोषित कर दिए गए थे. लेकिन, गढ़ होने के बावजूद सपा अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही थी. हालांकि, नामांकर के अंतिम दिन सपा ने आनन-फानन में अपना उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य रही अनुराधा चौहान को बनाया है. नामांकन के आखिरी दिन और आखिरी समय में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया. इस बीच उनके नामांकन के बाद लोग समाजवादी पार्टी के लिए तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी की स्वार विधानसभा उपचुनाव सीट की प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें विकास कराने के नाम पर प्रत्याशी बनाया गया है. वह क्षेत्र का विकास करेंगी. प्रशासन के दबाव वाले सवाल पर अनुराधा चौहान ने कहा कि 'अगर मैं कानून व्यवस्था तोडूंगी तो मेरे ऊपर जरूर परेशानियां आएंगी. लेकिन जब मैं कानून के दायरे में रहकर काम करूंगी तो मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे दुविधा या परेशानी होगी'.

इसके साथ उन्होंने कहा कि पूरी जनता उनके साथ है. जनता ही जनार्दन होती है. जनता ही वोट करेगी और जनता ही जीतेगी. निष्पक्षता के सवाल पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि. 'मैं तो ईश्वर पर भरोसा रखती हूं. लेकिन जब वह निष्पक्ष करेंगे तो कोई कुछ नहीं करेगा'. पूर्व मंत्री आजम खान ने कोई खास संदेश भेजा है, इस सवाल के जवाब में अनुराधा चौहान ने कहा कि उनसे इतना ही कहा है कि "तुम इस क्षेत्र का विकास कर सकती हो, तुम आगे आओ और अपने क्षेत्र में प्रोग्रेस करो". चुनाव में मुद्दों के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास ही उनका मुख्य मुद्दा है.


यह भी पढ़ें- टिकट कटने से नाराज सपा नेता मतलूब अहमद अंसारी ने ज्वाइन की बसपा, पत्नी का कराया नामांकन

Last Updated :Apr 20, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.