ETV Bharat / state

रामपुर चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 4:52 PM IST

नोडल अधिकारी सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रविंद्र सिंह आज रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंचकर उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

etv bharat
स्वास्थ्य नोडल अधिकारी रविंद्र सिंह

रामपुर: स्वास्थ्य नोडल अधिकारी रविंद्र सिंह आज रामपुर जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. दवाइयों के निरीक्षण के साथ उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के रखरखाव की भी जानकारी ली और उनसे बात भी की. उनके साथ सीएमओ सतपाल सिंह और सीएमएस एचके मित्रा सहित कई डॉक्टर मौजूद थे. नोडल अधिकारी ने पूरे जिला अस्पताल का निरीक्षण कर बारीकी से जांच की. कुछ उचित दिशा निर्देश भी सीएमओ ने सीएमएस को दिए.

जनपद रामपुर में आज नोडल अधिकारी सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रविंद्र सिंह आज रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं मुख्य रूप से नोडल अधिकारी के रूप में वृक्षारोपण करने के लिए आया हूं. लेकिन हमारे विभाग का हॉस्पिटल है.

स्वास्थ्य नोडल अधिकारी रविंद्र सिंह ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-आजम खां की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी-बेटे को ईडी ने किया लखनऊ तलब

रविंद्र सिंह ने कहा कि, अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री जी ने कुछ डायरेक्शन दिए थे. उसकी जानकारी के लिए मैं यहां आया हूं. सीएमएस साहब को उसमें सुधार करने के कुछ निर्देश दिए गए हैं. वहीं, नोडल अधिकारी ने खुद माना कि रामपुर ही नही पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है. रामपुर में कुछ एक्स्ट्रा डॉक्टर भेजे जाएंगे. नोडल अधिकारी ने कहा कि, हम चाहेंगे कि विशेष रूप से कुछ डॉक्टर की भर्ती की जाए. अभी फिलहाल 600 डॉक्टरों ने ही ज्वाइन किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.