ETV Bharat / state

रामपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या, चाचा और चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 3:59 PM IST

Rampur Crime News
Rampur Crime News

Rampur Crime News : मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के मिलक क्षेत्र के गांव खाता चिन्तामन का है. यहां हिस्ट्रीशीटर अकेले श्मशान घाट पर रहता था.

रामपुर में हिस्ट्रशीटर की हत्या के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के मिलक में रविवार की देर रात एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. हिस्ट्रीशीटर विनोद कश्यप पर काफी मुकदमे दर्ज थे. देर रात करीब एक बजे हिस्ट्रीशीटर के चाचा और उसके भाइयों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के चाचा और भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

मिलक क्षेत्र के खाता चिन्तामन गांव में हिस्ट्रीशीटर विनोद कश्यप रहता था. वह अविवाहित था. गांव के बाहर श्मशान घाट के करीब दसवां संस्कार के लिए बने कमरे में वह रहता था. गांव में विनोद के चाचा आंगनलाल और चचेरे भाई काकुल और कपिल भी रहते हैं. विनोद का अपने चाचा आंगनलाल से और चचेरे भाइयों से नाली को लेकर विवाद चल रहा था. पिछले दो-तीन दिन से इसी को लेकर इनमें विवाद चल रहा था.

विनोद के चाचा आंगनलाल और चचेरे भाइयों ने रविवार की देर रात धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. मामले में पुलिस ने विनोद के चाचा और चचेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव के प्रधान वीर बहादुर ने बताया कि जब हम सुबह घर से निकले तो यहां सब लोग बोल रहे थे मर्डर हो गया है. हमारे ग्राम पंचायत का विनोद नाम का लड़का था. उसका मर्डर हो गया है. दो-तीन दिन से परिवार वालों के बीच में झगड़ा हो रहा था.

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की गांव में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इसमें परिजनों की ओर से उसके सगे चाचा उनके पुत्रों और चाचा के साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. अभी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई हैं, जो दबिश दे रही हैं. शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, खेत में पति के लिए खाना लेकर जा रही थी 65 वर्षीय महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.