ETV Bharat / state

रामपुर: मदरसा फैजुल उलूम में हुआ अमृत महोत्सव कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:33 AM IST

रामपुर के मदरसा जामिया इस्लामिया फैजुल उलूम में अमृत महोत्सव कार्यक्रम हुई. इसमें मदरसे के छात्रों ने देश के प्रति वफादारी और प्रेम का संदेश दिया. छात्रों ने हाथों में तिरंगा झंडे लहराते हुए 'इंकलाब जिंदाबाद', 'तिरंगा जिंदाबाद' के नारे भी लगाए.

Etv Bharat
दर्जा मंत्री सूर्य प्रकाश पाल

रामपुर: जिले में स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया फैजुल उलूम में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जा मंत्री सूर्य प्रकाश पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने मदरसे के अध्यापकों और छात्रों को आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताया.

संबोधित करते मंत्री सूर्य प्रकाश पाल और संयोजक मौलाना असलम जावेद कासमी
स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को रामपुर के मदरसा जामिया इस्लामिया फैजुल उलूम में अमृत महोत्सव कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि देश की आजादी में पूरे मुल्क की कुर्बानियां शामिल हैं. उन्हें हिंदू, मुसलमान, सिख या ईसाई में बांटा नहीं जा सकता, क्योंकि उस समय सभी आजादी के सिपाही थे.

देश की स्वतंत्रता में सभी बराबर के हिस्सेदार थे. उन्होंने मदरसा फैजुल उलूम के बच्चों के जज्बे को देखकर कहा कि हमारा भारत पूरी तरह से सुरक्षित है. कुछ लोग मुल्क की फिजा में नफरत का जहर घोलना चाहते हैं, वे हर तरह से नाकाम रहेंगे. उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी बताया.

इसे भी पढ़े-भाजपा युवा मोर्चा 10 अगस्त को प्रदेशभर में निकालेगा तिरंगा यात्रा

इस अवसर पर मदरसा फैजुल उलूम के छात्र मोहम्मद अनस ने स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मोहम्मद अली जौहर की कुर्बानियों को याद किया. जबकि मोहम्मद साजिद कासमी ने टीपू सुल्तान और देश के उलेमा को याद करते हुए कहा कि कुर्बानियों को याद किए बिना अमृत महोत्सव की बात अधूरी है. इस अवसर पर मुफ्ती नासिर, कारी शकील, मौलाना अब्दुल रहमान के अलावा बड़ी संख्या में मदरसे के छात्र शामिल हुए.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.