ETV Bharat / state

रामपुर: झोलाछाप के इंजेक्शन से मौत पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:11 AM IST

यूपी के रामपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने से व्यक्ति की मौत होने पर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि हंगामा करने पर मृतक के परिजनों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पीड़ित परिवार ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रामपुर: जिले के टांडा में एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों पर लाठीचार्ज किया. इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. गुस्साए मृतक के परिजन तहसील टांडा से रामपुर डीएम आवास पहुंचे और वहां पर डीएम से मुलाकात करने के बाद उन्होंने अपनी पीड़ा बताई. साथ ही झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी. जिलाधिकारी ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

जानें पूरा मामला
रामपुर की तहसील टांडा के तार का मजरा के उमेश कुमार की बुधवार को कुछ तबीयत खराब थी. उमेश कुमार गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां गए, जहां उसके इंजेक्शन लगाने के बाद उमेश कुमार की मौत हो गई, जिस पर परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर जावेद के खिलाफ हंगामा किया और थाना टांडा में उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी. टाण्डा पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तो गुस्साए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए.

इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कई ट्रैक्टर-ट्राली भरकर जिलाधिकारी के आवास का रुख किया. उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. मृतक के परिजनों ने कोतवाल पर आरोप लगाया है. उसकी भी जांच का आश्वासन जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को दिया है.

पत्नी ने लगाया आरोप
वहीं मृतक उमेश कुमार की पत्नी ने बताया उनके पति दवा लेने गए थे. मैंने जब उनको फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. डॉक्टर के यहां जाकर देखा तो उनके मुंह से झाग आ रहे थे. मृतक की पत्नी ने कहा डॉक्टर की बहन की शादी हुई थी, तब उसने पैसे उधार लिए थे. इसलिए उसने मेरे पति को मार दिया. मृतक की पत्नी ने कहा हमें डीएम साहब से इंसाफ मिलना चाहिए नहीं तो मेरे 6 बच्चे हैं मैं उन 6 बच्चों को यहीं पर मार दूंगी और खुद भी मर जाउंगी.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया इन लोगों ने बताया है कि झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इन लोगों से तहरीर लेकर जो कानूनी कार्रवाई है, वह की जाएगी. इस मामले में बाकी सभी जांच भी करेंगे.

डीएम ने कहा मैंने इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है. शव का पोस्टमार्टम भी कराना है. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के सवाल पर डीएम ने कहा इन्होंने कोतवाल पर आरोप लगाया है. मेरी एसपी साहब से बात हुई है एसपी साहब खुद इस मामले की जांच करेंगे. डीएम ने कहा मैं सीएमओ से भी कहूंगा कि ऐसे झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.