ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, बोले 'बूथ नहीं तो वोट नहीं'

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 3:42 PM IST

रेहटगंज गांव में मतदान का बहिष्कार.
रेहटगंज गांव में मतदान का बहिष्कार.

रामपुर के रहटगंज गांव के लोग इस बार मतदान नहीं करेंगे. गांव वालों ने मतदान के बहिष्कार का एलान कर दिया है. इस गांव में 375 वोट होने के बावजूद कोई पोलिंग बूथ नहीं है और निकटतम पोलिंग बूथ गांव से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर है.

रामपुर: यूपी पंचायत चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रत्याशी वोट पाने के लिए जनता से लोकलुभावन वादे करते नहीं थक रहे. वहीं, रामपुर स्थित रहटगंज गांव के लोग मतदान का बहिस्कार करने का एलान कर रहे हैं. दरअसल, उनके गांव में 375 वोट होने के बावजूद कोई पोलिंग बूथ नहीं है. सबसे निकटतम पोलिंग बूथ सात किलोमीटर दूरी पर है, जहां पर बुजुर्गों और महिलाओं को जाने में काफी असुविधा होती है.

375 मतदाता वाले गांव में मतदान का बहिस्कार

चमरोआ विधानसभा स्थित रहटगंज गांव के ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ दूर होने की वजह से चुनाव प्रक्रिया में अपनी भागेदारी देने से दूरी बनाने की बात कही है. रहटगंज गांव में 375 मतदाता हैं. सात किलोमीटर दूर स्थित पोलिंग बूथ लालपुर पट्टी गांव का रास्ता बेहद खराब है. लिहाजा अब वोटिंग का बहिष्कार किया जा रहा. हालांकि, पिछले कई वर्षों से रहटगंज गांव के मतदाता पोलिंग बूथ बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों को अनसुना करता आ रहा है. प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिस्कार कर नारा लगाया 'बूथ नहीं तो वोट नहीं'. उनकी मांग है कि उनके गांव में ही मतदान स्थल बनाया जाए, जिससे वो बिना किसी परेशानी के वोट डाल सकें.

इसे भी पढ़े-पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को बैंकों में चालान जमा करने के लिए झेलनी पड़ रही अव्यवस्था

अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि लालपुर पट्टी गांव में दो बूथ हैं. 296 और 297 नंबर उसमें सिर्फ पार्ट हैं. रहटगंज गांव जाकर उपजिलाधिकारी नाराज लोगों से बात करेंगे. नया केंद्र अभी बनाया नहीं जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.