ETV Bharat / state

सपा नेता आजम खान के खिलाफ छपी खबरों को लेकर आक्रोश, प्रेसवार्ता में भाजपा को कोसा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 7:48 PM IST

सपा नेता आजम खान
सपा नेता आजम खान

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने प्रेस वार्ता कर सपा नेता आजम खान के खिलाफ छपी अखबारों में खबर की निंदा की. आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की कार्रवाई हुई थी, जो अगले दिन सभी अखबारों में सुर्खियां बनी थी.

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा की प्रेस वार्ता

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई से सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी. तीन दिन चली आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद अगले दिन जिस तरह से आजम खान के खिलाफ हुई कार्रवाई की खबर अखबारों में छपी, उसको लेकर सपा पार्टी के लोगों में काफी आक्रोश है. समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर सभी खबरों की निंदा की.

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने समाजवादी पार्टी कार्यालय दारुल अवाम पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान आसिम राजा ने कहा कि पिछले तीन दिन से आजम खान साहब के साथ जो हुआ, उसकी खबरें आज छापी गई. यह सब खबरें पढ़कर बहुत अफसोस हुआ. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गवर्नमेंट आजम खान साहब के खिलाफ जो साजिश कर रही है, उन्हें डिफेंस करने के लिए अखबार वाले भी यह सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखबार वाले ऐसी बातें छाप रहे हैं, जिसका सिर और पैर नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं.

आजम खान साहब के घर पर जो कुछ हुआ, उसके बारे में जो खबरें छापी गई हैं. इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ यही लगता है रामपुर की, उत्तर प्रदेश की और देश की इस मजबूत कयादत को बदनाम किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी अखबार ने 800 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की हेडिंग बनाई तो किसी में लिखा गया कि 89 लाख रुपये बरामद किए गए और 2 करोड़ 6 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया.

उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि जिन लोगों ने यह खबरें लिखीं, उनके सोर्स क्या हैं. कहा कि इनकम टैक्स की जो टीम आई थी, उसने हमारे नॉलेज के हिसाब से अभी कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की है. 50 या 60 दिन के बाद ऑफिशियल रिपोर्ट आएगी. नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने कहा कि जिन अखबारों ने भी आजम खान की खबरें छापी हैं, वह उस खबर का खंडन करें.

यह भी पढ़ें: रामपुर में आजम खान के घर पर 60 घंटे चली IT रेड खत्म, आजम ने प्यार से मुस्कुरा कर किया विदा

यह भी पढ़ें: आजम खान के घर इनकम टैक्स की रेड का तीसरा दिन, सपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखा गया पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.