ETV Bharat / state

रामभक्तों पर गोली चलाने के योगी के बयान पर किरणमय नंदा ने कहा, 'मुलायम ने संविधान बचाने को चलवाईं थीं गोलियां'

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 7:43 PM IST

किरणमय नंदा ने सपा कार्यालय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेसा संविधान बचाने के लिए काम किया और भाजपा के लोग संविधान तोड़ने के लिए काम करते हैं. कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा 2 अंकों में सिमट कर रह जाएगी. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सुनामी आएगी.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा

रामपुर : मिशन-2022 की तैयारी में जुटे सभी राजनीतिक दल हर दिन कोई न कोई नया बयान लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी इस बयानबाजी से जनता का ध्यान उनकी तरफ जरूर जाएगा. हो भी यही रहा है. राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बयान पर चाय की चुस्की के साथ चटकारा लेते लोग गरमागरम चुनावी चर्चा करते नजर आ जाते हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने रामपुर पहुंचकर एक बार फिर एक गरमागरम बहस छेड़ दी.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा

किरणमय नंदा ने सपा कार्यालय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा संविधान बचाने के लिए काम किया और भाजपा के लोग संविधान तोड़ने के लिए काम करते हैं. उनका यह बयान योगी आदित्यनाथ के उस बयान के जवाब में आया जिसमें कहा गया कि भाजपा रामभक्तों पर पुष्प वर्षा करती है और विपक्षी दल गोलियां बरसाते हैं.

इस दौरान किरणमय नंदा ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में भाजपा 2 अंकों में सिमट कर रह जाएगी. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सुनामी आएगी.

यह भी पढ़ें : जेल में बंद आजम पर भड़के कांग्रेसी नेता नावेद, बोले- 'जनता पर किए जुल्म, अब भुगत रहे उसकी सजा'

जनपद रामपुर में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय दारुल उलूम पर गुरुवार को जनपद की पांचों विधानसभाओं से कार्यकर्ता जुटे. सपा पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा जैसे ही सपा कार्यालय पहुंचे, वहां समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान किरणमय नंदा ने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. कहा कि वह रामपुर संगठन की समीक्षा करने व 5 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से मिलने आए हैं. दावा किया कि मुरादाबाद मंडल की 27 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा. भाजपा बुरी तरह हारेगी.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि आजम खान को फर्जी मामले जेल में बंद किया गया है. कहा कि यहां की 5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीताकर जनता इसका बदला लेगी.

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने चुटकी ली. कहा कि इसका मतलब जनता का भाजपा को आशीर्वाद नहीं है. कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा 2 अंक पर सिमट जाएगी.

योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर कि पिछली सरकारें राम भक्तों पर गोलियां चलवातीं थीं और यह सरकार राम भक्तों पर पुष्पवर्षा करती है, किरणमय नन्दा ने कहा कि मुलायम सिंह ने संविधान बचाने के लिए यह काम किया. उन्होंने वर्तमान सरकार पर संविधान को तोड़ने के लिए काम करने का आरोप लगाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Dec 23, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.