ETV Bharat / state

शादी समारोह में हो रही थी गोकशी, पुलिस ने कार्रवाई कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 7:24 PM IST

शादी की दावत के लिए घर में गोकशी की ख़बर पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस ने दूल्हा सहित परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी समारोह में हो रही थी गोकशी, पुलिस ने कार्रवाई कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार
शादी समारोह में हो रही थी गोकशी, पुलिस ने कार्रवाई कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार

रामपुरः शादी की दावत के लिए घर में गोकशी का मामला सामने आया, पुलिस ने जानकारी मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की. जिसके बाद दूल्हा सहित परिवार के 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने लालपुर कला गांव में एक कुंतल गोमांस बरामद किया है.

शादी समारोह में हो रही थी गोकशी

पुलिस रेड से हड़कंप

रामपुर के लालपुर कला गांव में एक शादी समारोह के दौरान पुलिस ने एकाएक रेड डाल दिया. दरअसल शादी की दावत के लिए यहां गोकशी की जा रही थी. पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस बरामद किया है. मामला थाना टांडा इलाके का है, उधर दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद निकाह कैंसिल हो गया.

शादी समारोह में हो रही थी गोकशी
शादी समारोह में हो रही थी गोकशी

दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि शादी की दावत के लिए लालपुर कला गांव के एक घर में गोकशी की जा रही है. जिसके बाद चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. इस दौरान पुलिस को गोमांस के साथ मांस काटने के उपकरण भी बरामद किये गये. घर में गोकशी देख सबके होश फाख्ता हो गये.

परिवार के 6 लोग गिरफ्तार

पकड़े गये परिवार के सदस्यों में दूल्हा यासीन सहित परिवार के 6 लोग जिसमें अब्दुल सलाम, बाबू हाजी, मोहम्मद रफी, भूरा, मोहम्मद इस्लाम और मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार कर लिया गया. दूल्हे यासीन की बारात जाने वाली थी, ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ गोकशी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार सभी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक इस सम्बन्ध में थाना टाण्डा पर 52/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है. अब्दुल सलाम पुत्र भुल्लन, बाबू हाजी पुत्र भुल्लन, मोहम्मद रफी पुत्र अब्दुल सलाम, भूरा पुत्र अब्दुल सलाम, मोहम्मद इस्लाम पुत्र अब्दुल सलाम और मोहम्मद यासीन पुत्र भुल्लन प्रमुख हैं.

वहीं दूल्हे की भाभी नाज़ुक ने बताया शादी की तैयारियां चल रही थीं, और हम लोग खाने का इंतजाम कर रहे थे. किसी ने मुखबिरी की और पुलिस आई और हमारे घर में सारा सामान और मीट वगैरह ले गए. हमारे घर के कुछ लोगों को भी ले गई है. हम मजबूर और परेशान हैं, हमारे पास इतना पैसा था नहीं कि हम पुलिस को देकर अपने घर के लोगों को छुड़ा लेते. हम बारात लेकर जा नहीं सकते हमारे सारे लोग जेल में है बंद हैं. हम लड़की वालों को क्या जवाब दें. वहां लड़की वाले इंतजार कर रहे हैं. हम हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. हम कहां से दूल्हा लाये और कहां से सजाकर उसे लेकर जायें. ये मीट भी भैंस का था, हम सब लोग शादी की खुशियां मना रहे थे और अचानक से सब ऐसा हुआ जैसे मैयत हो गई.

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया टांडा पुलिस को जानकारी मिली हुई कि एक शादी समारोह में प्रतिबंधित पशु का मांस परोसा जा रहा है. पुलिस वहां पर पहुंची तो देखा कि मांस को कुछ लोग काट रहे हैं. करीब एक कुंटल मांस बरामद किया गया है और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर के सभी को जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.