ETV Bharat / state

रामपुर में आजम खान का नया बयान, बोले- मैं भिखारी हूं, कोई हाथ पर वोट रखता है कोई नोट

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:28 AM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद आजम खान ने रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. निकाय चुनाव में रामपुर से सपा प्रत्याशियों के लिए आजम खान ने वोट की अपील की. इस दौरान सपा नेता सभा में मौजूद लोगों पर अनुशासनहीनता को लेकर जमकर बरसे.

mohd Azam Khan
mohd Azam Khan

रामपुर में आजम खान ने खुद को कहा भिखारी

रामपुरः नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले में एक बार फिर सपा ने जान फूंकने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद आजम खान ने शनिवार देर रात दो जनसभाओं को संबोधित किया. इससे पहले शुक्रवार को भी आजम खान ने जिले में सपा नगर पालिका अध्यक्षों के लिए चुनाव में वोट की अपील की थी. सपा नेता ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा, 'मैंने आप के बच्चों के हाथ में कलम दिया है चाकू नहीं.' इससे पहले शुक्रवार को आजम खान के दिए एक भाषण पर भी बवाल मचा हुआ है. इसमें उन्होंने कहा था कि क्या चाहते हो कोई आए और कनपटी पर गोली मारकर चला जाए.

नगर निकाय चुनाव को लेकर रामपुर में सामजवादी पार्टी की तरफ से आजम खान ने मोर्चा संभाला हुआ है. चुनावी जनसभाओं में आजम खान अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं और सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. शाहबाद नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी वसीम खान के लिए वोट मांगते हुए आजम खान ने कहा, 'मैं भिखारी हूं, कोई हाथ पर वोट रख देता है, कोई नोट रख देता है, कोई थूक देता है, कोई अंगारा रख देता है. उस सबको समेटकर हम तुम्हारे बच्चे के लिए कलम खरीद कर लाते हैं. चाकू खरीद कर नहीं लाते हैं.'

सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, 'हमें याद है जिस दिन हमारी तस्वीर अखबारों में छपी थी, हम एक जिंदा लाश थे. हमने कपड़े बदलते वक्त अपनी औलाद से ये कहा था कि बेटे कलम जरूर लगा देना, ताकि हम वहां तक अगर जिंदा ना पहुंचे तो यह लाश कलम वाली लाश कहलाए, बिना कलम वाली नहीं. उन्होंने कहा कि रामपुर को उन्होंने पहचान दिलाई. कहा कि 40 साल की मेहनत के बाद तुम्हारे माथे से बदनामी के कलंक को हटाया था. आज के दौर में हाफिज ने 80 लाख रुपये की कीमत का चाकू लगाकर तुम्हारे हाथ से कलम लेने का काम किया है.' आजम खान ने कहा कि तुम यही चाहते हो तुम्हारे बीच चाकू बांट दिए जाएं या फिर कलम बांटा जाए. वहीं, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी जनसभा को संबोधित किया.

ये भी पढ़ेंः UP NIKAY CHUNAV 2023 : एक साल का कार्यकाल था जनसेवा, अब हो रहा भ्रष्टाचार और कमीशन का खेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.