ETV Bharat / state

स्कूल जा रहे दोस्तों की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, तीनों की मौके पर मौत

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 4:29 PM IST

यूपी के रामपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. स्कूटी से स्कूल जा रहे तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक तीनों छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं.

friends died in road accident
friends died in road accident

रामपुरः सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार ने तीन दोस्तों की जान ले ली. स्कूल जाते समय स्कूटी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से डिवाइडर से टकराई और तीनों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, परिजनों ने पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. इसके बाद तीनों छात्रों के शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया. तीनों दोस्तों की उम्र 15 से 16 साल बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी: एटा में नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के बिलासपुर बाईपास पर सुबह साढ़े सात बजे स्कूटी पर सवार तीन दोस्त जयान, अहद और उमेर स्कूल जा रहे थे. स्कूटी की तेज स्पीड होने की वजह से स्कूटी डिवाइडर से टकराई. जिससे तीनों दोस्तों के सिर डिवाइडर से टकरा गए और तीनों की मौत हो गई.मृतक जयान पीला तालाब मोहल्ला, अहद पक्का पुल मोहल्ला और और उमेर मोहल्ला घेर नज्जु खान निवासी था. तीनों दोस्तों की उम्र लगभग 15 से 16 साल बताई जा रही .है इस घटना से तीनों छात्रों के परिवार में ग़म का माहौल है.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि बिलासपुर बाईपास पर एक स्कूटी पर तीन बच्चे जा रहे थे. सामने कुत्ता आने से उनकी स्कूटी फिसल गई. स्कूटी की स्पीड बहुत ज्यादा थी, इसलिए कंट्रोल नहीं हो पाई डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि बच्चों हाई स्पीड स्कूटी या बाइक ना दें.

इसे भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे के शिकार लोगों को बचा रहे युवक को बस ने रौंदा, चार की मौत छह घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.