ETV Bharat / state

रामपुर में आसरा कॉलोनी के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 12:08 PM IST

कांशीराम और असरा कॉलोनी में दूषित पानी पीने को मजबूर लोग.
कांशीराम और असरा कॉलोनी में दूषित पानी पीने को मजबूर लोग.

यूपी के रामपुर में कांशीराम कॉलोनी और असरा कॉलोनी में पानी की टंकियों में गंदा पानी आ रहा है. जिसकी वजह से मजबूरी में कॉलोनियों में रह रहे लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है. कॉलोनी में रहने वालों ने कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

रामपुरः सरकार भले ही स्वच्छ भारत अभियान का नारा लगा रही है लेकिन जमीनी हकीकत इससे विपरीत है. जिले के काशीराम कॉलोनी और असरा कॉलोनी में पानी की टंकियों में गंदा पानी आ रहा है और टंकियो में गंदगी जमी हुई है और लीक कर रही हैं. इसमें गंदा पानी आ रहा है और उसी गंदे पानी को पीने को आसरा कॉलोनी के लोग मजबूर है. आसरा कॉलोनी के लोगो ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका से भी की थी. लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी समस्या का हल नहीं किया.

आसरा कॉलोनी के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
थक हार कर उन्होंने इसकी शिकायत भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता से की. अभय गुप्ता शिकायत पर जांच करने आसरा कॉलोनी पहुंचे तो वे पानी की स्थिति देखकर दंग रह गए.पानी की टंकियों में गंदा पानी आ रहा था गन्दगी जमी हुई थी. साथ ही साथ सभी टंकियों से पानी बह रहा था, जिसकी वजह से छत पर पानी था. जिलाध्यक्ष ने तुरंत नगर पालिका ईओ को मौके पर बुलाकर टंकियों का नजारा दिखाया और जल्दी इसको सही करने के भी आदेश दिए.

दीवार में पड़ी दरार, बच्चे हो रहे बीमार
बसपा सरकार ने गरीबों के लिए कांशीराम कॉलोनी कॉलोनी बनाई थी. इसी की तर्ज पर जब उत्तर प्रदेश में सपा सरकार आई तो आसरा आवास योजना का निर्माण कराया और गरीबों को मकान बनाकर दिए गए. इन दोनों सरकारों में गरीबों को मकान तो दे दिए लेकिन रखरखाव की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है. असरा कॉलोनी निवासी एक महिला ने कहा गंदा पानी आ रहा है और छत पर भी पानी जमा होने से उसकी दीवारों में दरारें पड़ गई है. कई बार मेरे बच्चे गिर गए हैं और बीमार भी पानी की वजह से हो गए हैं.

कॉलोनियों के गेट पर गंदगी भरमार
नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली पहाड़ी गेट और बिलासपुर गेट पर बनी काशीराम कॉलोनी और आसरा कॉलोनी में गंदगी का अंबार है. यहां तक कि यह लोग गंदा पानी पीने को भी मजबूर है. कॉलोनी में लगी टंकियों में गंदा पानी आ रहा है. बरहाल समस्या के बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने संज्ञान लिया है अब जिलाध्यक्ष संज्ञान लेने के बाद कब तक इस समस्या का समाधान हो पाएगा यह भी कुछ भी कहना मुश्किल है.

ईओ को दिया 15 दिन का समय
भाजपा के जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा मैंने पानी की समस्या को देखा है, गंदा पानी आ रहा है. छत पर पानी जमा है, मैंने इस समस्या का हल करने के लिए नगरपालिका के ईओ को 15 दिन का टाइम दिया है. ईओ जल्द ही इस समस्या का हल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.