ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां के मीडिया प्रभारी समेत 6 करीबियों पर आरोप पत्र दाखिल

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 12:38 PM IST

रामपुर में सपा सांसद आजम खां और उनके करीबियों पर डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े चार मामलों में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है. पुलिस ने आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू समेत छह लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है.

आजम खां (फाइल फोटो).
आजम खां (फाइल फोटो).

रामपुर: सपा सांसद आजम खां और उनके करीबियों पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है. रामपुर के डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े चार मामलों में पुलिस ने आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू समेत छह लोगों के खिलाफ कोर्ट में 4 मामलों पर आरोप पत्र दाखिल किया है.

बता दें कि जब उत्तर प्रदेश में सपा सरकार थी, तब गंज कोतवाली क्षेत्र में डूंगरपुर में आसरा कॉलोनी का निर्माण हुआ था. आसरा कॉलोनी जहां बनाई गई, वहां पहले से ही कई लोगों के मकान बने हुए थे. आरोप है कि इन मकानों को तोड़ दिया गया था. जिनके मकान तोड़े गए उन लोगों ने गंज कोतवाली में अलग-अलग 10 मुकदमे दर्ज कराए थे. इसमें आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू, शाहज़ेब खान, रानू खान उर्फ शाह नबी, अब्दुल्ला परवेज शम्सी, बरकत अली ठेकेदार, मसूद अली खान उर्फ गुड्डू, इन 6 लोगों के खिलाफ कोर्ट में 4 मामलों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया. इन 6 लोगों के अलावा और भी कई आरोपी है, जो आज़म खां के क़रीबी है जिन पर आसरा कॉलोनी प्रकरण में मामले दर्ज हुए थे.

आसरा कॉलोनी मामले की पूरी जानकारी

आसरा कालोनी डूंगरपुर की खाली पड़ी जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों को निर्ममता पूर्वक उनके घरों से उजाड़ने और उन घरों में आवासित लोगों के साथ मारपीट, लूट, छेड़छाड़ आदि करने के सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर वर्ष-2019 में पंजीकृत मु0अ0सं0-533/2019 धारा 447,452,427,323,504,354,506,395,412 भादवि में साक्ष्य एवं सत्यता के आधार पर आरोप पत्र दिनांक 08-10-2020 को मा0 न्यायालय में प्रेषित किया गया.

आरोप पत्र मामला-1

  1. फसाहत अली खां उर्फ शानू पुत्र फिरासत अली निवासी मोहल्ला इमली असमत खां थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  2. शाहजेेब खाॅ पुत्र मिन्ना खां निवासी मोहल्ला मछली बाजार चैक मौहम्मद सईद खां थाना कोतवाली, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  3. रानू खाॅ उर्फ शाहनबी पुत्र बसीर खाॅ निवासी मौहल्ला घेर पीपल वाला थाना गंज, रामपुर के विरूद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत
  4. अब्दुल्ला परवेज शम्सी पुत्र सलीम शम्सी निवासी मौहल्ला शतुरखाना थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत
  5. बरकत अली ठेकेदार उर्फ फकीर मौहम्मद पुत्र बन्ने निवासी ग्राम कंजा/बेरियर वन के सामाने नगरिया परीक्षित थाना इज्जतनगर, बरेली के विरूद्ध धारा 447,452,323,354,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत
  6. मसूद अली खां उर्फ गुड्डू पुत्र शरीफ अली निवासी 55 मोहल्ला अल्ला अट्टानूर थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,354,504,506,395 भादवि के अन्तर्गत.
    आसरा कालोनी डूंगरपुर की खाली पड़ी जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों को निर्ममता पूर्वक उनके घरों से उजाड़ने तथा उन घरों में आवासित लोगों के साथ मारपीट, लूट, छेड़छाड़ आदि करने के सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर वर्ष-2019 में पंजीकृत मु0अ0सं0-629/2019 धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि में साक्ष्य एवं सत्यता के आधार पर आरोप पत्र दिनांक 08-10-2020 को मा0 न्यायालय में प्रेषित किया गया.


आरोप पत्र मामला-1

  1. फसाहत खां उर्फ शानू पुत्र फिरासत अली निवासी मोहल्ला इमली असमत खां थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  2. शाहजेब खां पुत्र मिन्ना खां निवासी मोहल्ला मछली बाजार चैक मोहम्मद सईद खां थाना कोतवाली, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  3. इमरान खां पुत्र नवाब खां निवासी मोहल्ला घेर फतेह खां टंकी नं.-05 रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  4. इकराम खां पुत्र नवाब खां निवासी मोहल्ला घेर फतेह खां टंकी नं.-05 रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  5. सज्जाद खां पुत्र मसीता निवासी घेर फतेह खां थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  6. बरकत अली ठेकेदार उर्फ फकीर मोहम्मद पुत्र बन्ने निवासी ग्राम कंजा/बेरियर वन के सामाने नगरिया परीक्षित थाना इज्जतनगर, बरेली के विरुद्ध धारा 447,452,323,354,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.


    आसरा कालोनी डूंगरपुर की खाली पड़ी जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों को निर्ममता पूर्वक उनके घरों से उजाडने तथा उन घरों में आवासित लोगों के साथ मारपीट, लूट, छेड़छाड़ आदि करने के सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर वर्ष-2019 में पंजीकृत मु0अ0सं0-536/2019 धारा 447,427,452,504,506,395,412 भादवि में साक्ष्य एवं सत्यता के आधार पर आरोप पत्र दिनांक 08-10-2020 को मा0 न्यायालय में प्रेषित किया गया.

आरोप पत्र मामला-1

  1. फसाहत खां उर्फ शानू पुत्र फिरासत अली निवासी मोहल्ला इमली असमत खां थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,427,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  2. शाहजेब खां पुत्र मिन्ना खां निवासी मोहल्ला मछली बाजार चैक मोहम्मद सईद खां थाना कोतवाली, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,427,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  3. बरकत अली ठेकेदार उर्फ फकीर मोहम्मद पुत्र बन्ने निवासी ग्राम कंजा/बेरियर वन के सामाने नगरिया परीक्षित थाना इज्जतनगर, बरेली के विरुद्ध धारा 447,452,427,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  4. रानू खां उर्फ शाहनबी पुत्र बसीर खां निवासी मोहल्ला घेर पीपल वाला थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,427,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  5. मसूद अली खां उर्फ गुड्डू पुत्र शरीफ अली निवासी 55 मोहल्ला अल्ला अट्टानूर थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,427,504,506,395 भादवि के अन्तर्गत.

आसरा कालोनी डूंगरपुर की खाली पड़ी जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों को निर्ममता पूर्वक उनके घरों से उजाड़ने तथा उन घरों में आवासित लोगों के साथ मारपीट, लूट, छेड़छाड़ आदि करने के सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर वर्ष-2019 में पंजीकृत मु0अ0सं0-538/2019 धारा 447,457,323,504,506,354,395,412 भादवि में साक्ष्य एवं सत्यता के आधार पर आरोप पत्र दिनांक 08-10-2020 को मा. न्यायालय में प्रेषित किया गया.


आरोप पत्र मामला-1

  1. फसाहत खां उर्फ शानू पुत्र फिरासत अली निवासी मोहल्ला इमली असमत खां थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  2. शाहजेब खां पुत्र मिन्ना खां निवासी मोहल्ला मछली बाजार चैक मोहम्मद सईद खां थाना कोतवाली, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  3. बरकत अली ठेकेदार उर्फ फकीर मोहम्मद पुत्र बन्ने निवासी ग्राम कंजा/बेरियर वन के सामाने नगरिया परीक्षित थाना इज्जतनगर, बरेली के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  4. रानू खां उर्फ शाहनबी पुत्र बसीर खां निवासी मोहल्ला घेर पीपल वाला थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395,412 भादवि के अन्तर्गत.
  5. अब्दुल्ला परवेज शम्सी पुत्र सलीम शम्सी निवासी मोहल्ला शुतरखाना थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395 भादवि के अन्तर्गत.
  6. मसूद अली खां उर्फ गुड्डू पुत्र शरीफ अली निवासी 55 मोहल्ला अल्ला अट्टानूर थाना गंज, रामपुर के विरुद्ध धारा 447,452,323,504,506,395 भादवि के अन्तर्गत.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.