ETV Bharat / state

रामपुर: केंद्रीय मंत्री नकवी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- टिड्डी और फिसड्डी देश के लिए मुसीबत

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:14 PM IST

रामपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के लिए सबसे बड़ी समस्या इस दौरान टिड्डी और फिसड्डी है. टिड्डियों और फिसड्डियों दोनों को ही निपटाना जरूरी है.

mukhtar abbas naqvi
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.

रामपुर: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंचने के बाद उन्होंने अंबेडकर पार्क पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर साधा निशाना.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के रामपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ मालाएं पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद अंबेडकर पार्क के पास बनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर नकवी पहुंचे. लंबे विवाद के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण कार्य अब पूरा हुआ. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस वक्त देश के लिए चुनौती टिड्डियां भी हैं और फिसड्डी भी. टिड्डियों का संकट और फिसड्डीयों का कंटक दोनों को ही मजबूती के साथ निपटाना है. एक ओर टिड्डी फसल खराब कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फिसड्डी देश को बदनाम कर रहे हैं. देश सुरक्षित और मजबूत हाथों में है.

पढ़ें:☺☺ बरेली: बुलंद हौसले से सफिया ने लिखी सफलता की इबारत

नकवी ने आगे कहा कि सेना देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए मजबूती से डटी हुई है. कहीं पर भी, किसी भी तरीके से हमारे देश के दुश्मन गलत नजर नहीं डाल पाएंगे. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी वार करते हुए कहा कि एक तरफ टिड्डियों की समस्या है और दूसरी तरफ से फिसड्डियों की समस्या है. टिड्डियों और फिसड्डियों दोनों को निपटाना है. वहीं चीन और कोरोना मुद्दे से जुडे़ सवालों पर नकवी कुछ भी कहने से बचते नजर आए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.