ETV Bharat / state

रामपुर में बोले सुरेश खन्ना, जुल्म-ओ-सितम का जवाब दे जनता

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में होने वाले उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में यूपी सरकार कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पुहंचे. यहां आयोजित चुनावी जनसभा में कैबिनेट मंत्री बिना नाम लिए आजम खां पर जमकर बरसे. उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को फुंका हुआ और जला हुआ ट्रांसफार्मर तक कह डाला.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना.

रामपुर: जिले के शाहबाद गेट स्थित चौराहे पर आयोजित जनसभा में मुस्लिम समाज के लोगों की भारी मौजूदगी से गदगद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सांसद आजम खां पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान वह सपा, बसपा और कांग्रेस को फुंका हुआ ट्रांसफार्मर बताने से भी नहीं चूके. जनसभा में पूर्व सांसद जयप्रदा, राज्यमंत्री महेश गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आजम खां पर जमकर बरसे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना.

सपा-बसपा-कांग्रेस फुंका हुआ ट्रांसफार्मर
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मैं आपसे अपील करने आया हूं कि यह सपा, बसपा और कांग्रेस सब फुंके हुए ट्रांसफार्मर हैं. इनसे अगर आप अपने तार जोड़ेंगे तो न आपका बल्ब जलेगा न आपका पंखा चलेगा. भारतीय जनता पार्टी चालू ट्रांसफार्मर है. अगर आप इससे अपने तार जोड़ेंगे तो आपका बल्ब भी जलेगा, आपका पंखा भी चलेगा और आपका पंप भी चलेगा.

बीजेपी प्रत्याशी के लिए की वोट अपील
उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण के लिए वोट अपील करते हुए कहा कि जितने भी जुल्म और सितम रामपुर के लोगों पर हुए हैं, उन सारे जुल्मों का अंत होगा. उनके लिए यही सबक होगा और उनके जुल्मों का यही जवाब होगा, जो उन्होंने रामपुर की जनता के आशीर्वाद के बाद पेश किए हैं.

ये भी पढ़ें- सड़कों की दुर्दशा देख भड़के CM योगी, PWD को 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त करने के दिए निर्देश

जया प्रदा ने साधा निशाना
वहीं पूर्व सांसद जयाप्रदा ने भी आजम खां पर अपने तंज भरे अंदाज में निशाना साधा. जयाप्रदा ने कहा कि इतनी तादाद में आप सब लोग यहां आए हैं. मैं अल्लाह ताला से यही दुआ करुंगी कि मेरा अगला जन्म हो तो रामपुर में ही हो. जयाप्रदा ने आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सांसद जीता है क्या उसने पांच महीने में कभी आपका हाल-चाल जाना है. वह जा रहे हैं और जहां मंच होता है उस मंच पर रोते हुए आंसू बहा रहे हैं. जयाप्रदा ने कहा मैं आजम खां से पूछना चाहती हूं कि क्यों रो रहे हो आप भाई साहब.

Intro:Rampur up
Story Slug: आजम खान के गढ़ मे गरजे सुरेश खन्ना।

एंकर: रामपुर समाजवादी पार्टी का गढ माना जाता हैं। यहाँ पर उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रतियाशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन मे आयोजित एक चुनावी जनसभा मे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना बिना नाम लिए आजम खान पर जम कर बरसे वहीं उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को फुका हुआ और जला हुआ ट्रांसफर तक कह डाला।
Body:
वियो 1: रामपुर के शाहबाद गेट स्थित चौराहे पर आयोजित जनसभा मैं मुस्लिम समाज के लोगों की भारी मौजूदगी से गदगद दिखाई दे रहे हैं . कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जहां सांसद आजम खान पर निशाना साधा वही वह सपा बसपा और कांग्रेस को फुका हुआ ट्रांसफार्मर बताने से भी नहीं चूके जनसभा में पूर्व सांसद जयप्रदा राज्यमंत्री महेश गुप्ता सहित भाजपाई मौजूद रहे।
Conclusion:
वियो 2: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की मैं आपसे अपील करने आया हूं की यह कांग्रेस यह बसपा यह समाजवादी पार्टी यह सब फुके हुए जले हुए ट्रांसफार्मर है इनसे अगर आप अपने तार जोड़ोगे तो ना आपका बल्ब जलेगा ना आपका पंखा चलेगा ना रोड जलेगी और भारतीय जनता पार्टी चालू ट्रांसफार्मर है अगर आप इससे अपने तार जोड़ो गे तो आपका बल्ब भी जलेगा आपका पंखा भी चलेगा आपकी रोड भी जलेगी पंप भी चलेगा। हम आपसे अपील करने आए आप 21 तारीख को भारत भूषण को जीताइए और जितने भी जुल्म और सितम रामपुर के लोगों पर हुए हैं उन सारे जुल्मों का अंत होगा और उनके लिए यही सबक होगा और उनके जुल्मों का यही जवाब होगा जो उन्होंने रामपुर की जनता को आशीर्वाद के बाद पेश किए हैं।

वहीं पूर्व सांसद जयाप्रदा ने भी आजम खान पर अपने तंज़ भरे अंदाज में निशाना साधा जयाप्रदा ने कहा इतनी तादाद में आप सब लोग जोश खरोश के साथ मोहब्बत के साथ यहां आए हैं मैं अल्लाह ताला से यही दुआ करुंगी कि मुझे अगला भी जन्म हो तो रामपुर में ही देना जयाप्रदा ने आज़म खान को कहा जो सांसद 5 महीने से जीता है क्या उसने कभी आपका हाल-चाल जाना है वह आदमी इधर से उधर उधर से इधर भागते
जा रहे हैं और जहां मंच होता है उस मंच पर रोते हुए आंसू बहा रहे हैं जयाप्रदा ने कहा मैं आजम खान से पूछना चाहती हूं के कीव रो रहे हो आप भाई साहब ,,,,जयप्रदा ने कहा मैं आज कल परसो जब तक जिंदा रहूंगी आपको भाई साहब ही कहूंगी,,,,
स्पीच जयाप्रदा पूर्व सांसद
स्पीच सुरेश खन्ना कैबिनेट मंत्री
Reporter Azam khan
8218676978,,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.