रामपुर में भाजपा का दूसरा पसमांदा सम्मेलन 12 नवंबर को, ये नेता जुटेंगे

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 7:54 PM IST

रामपुर में पसमांदा लाभार्थी कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे  प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कही ये बातें..

रामपुर में भाजपा पसमांदा मुस्‍ल‍िमों के लिए 12 नवंबर को पसमांदा लाभार्थी कार्यक्रम (Pasmanda Beneficiary Program) का आयोजन कर रही है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने इस कार्यक्रम के लिए तैयारियों का जायजा लिया.

रामपुरः जनपद में देश का दूसरा ऐतिहासिक कार्यक्रम पसमांदा लाभार्थी कार्यक्रम (Pasmanda Beneficiary Program) 12 नवंबर में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में 10 हजार पसमांदा मुसलमानों के आने होने की संभावना है. इस वजह से इस कार्यक्रम का नाम पसमांदा मुसलमान लाभार्थी कार्यक्रम रखा गया है.

इस कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार के कई मंत्री एवं पार्टी के कई बड़े पदाधिकारियों के आने की संभावना है. इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली (President Kunwar Basit Ali) शुक्रवार को रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया. बासित अली ने कहा किसी जाति धर्म को देखकर हमारी सरकार ने योजनाएं नहीं चलाईं हैं. पिछली सरकारों ने पसमांदा मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं किया. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से पसमांदा मुसलमानों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है.

रामपुर में पसमांदा लाभार्थी कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कही ये बातें..
वहीं, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि जिस सरकार ने 4.5 करोड़ अल्पसंख्यक समाज को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया है. उन्हीं लोगों के बीच जाकर मोदी जी और योगी जी की नीतियों को बताने की तैयारी है.

उन्होंने मीडिया को बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार पसमांदा मुसलमानों के आने की उम्मीद है. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है. वहीं, अल्पसंख्यक समाज को लेकर चुनाव के दौरान सरकार के कार्यक्रम के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी हो. जो अपने तमाम संसाधन और कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान ही करती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी तो पूरे 5 साल जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करती है.


इस दौरान उन्होंने कहा कि पसमांदा वर्ग के लिए पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उन्होंने पसमांदा मुसलमानों के लिए योजनाएं चलाई. किसी भी जाति, मजहब को देख करके हमारी सरकार ने योजनाएं नहीं चलाई हैं. बासित अली ने कहा यह देश में दूसरा कार्यक्रम होने जा रहा है. पहला लखनऊ में हुआ था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और इसके अलावा और कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में शामिल हुए अखिलेश यादव

Last Updated :Nov 7, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.