ETV Bharat / state

आगरा में मस्जिद पर लहरा दिया भगवा झंडा, सूचना पर दौड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 7:01 AM IST

Saffron Flag on Mosque: ताजनगरी आगरा में मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने का मामला सामने आया है. जिसमें कुछ लोग मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा लहराते नजर आ रहे हैं. तनाव की स्थिति को देखकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस भगवा झंडा लहराने वाले लोगों की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: ताजनगरी आगरा में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जश्न का माहौल था. जगह-जगह भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही थी. पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग थी. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी निगरानी थी. लेकिन, इसके बावजूद आगरा की एक मस्जिद पर कुछ लोगों ने भगवा झंडा लहरा दिया. इसका वीडियो सामने आया है.

हालांकि, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहर में तनाव का माहौल है. वायरल वीडियो ताजगंज स्थित शाही मस्जिद का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया गया है. जिसमे लिखा है कि "ताजगंज के बिल्लोचपुरा की शाही मस्जिद पर हिंदू भगवा झंडा फहरा रहे हैं". इसके बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पथराव भी हुआ था. मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंचा था. पुलिस ने स्थिति को काबू कर बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को संभाल लिया. अन्यथा यह घटना बड़ा रूप ले सकती थी. इस मामले में थाना ताजगंज प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि घटना शाम करीब 6 बजे की है. शाही मस्जिद के पास से एक शोभायात्रा निकल रही थी. कुछ युवक शाही मस्जिद पर चढ़ गए और भगवा झंडा लहराने लगे.

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पथराव होने की सूचना गलत है. हमने मुस्लिम पक्ष से कहा है कि अगर वह कार्रवाई चाहते हैं तो लिखित शिकायत दे सकते हैं. मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा लहराने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में कबाड़ के गोदाम में गिरा जलता पटाखा, लगी भीषण आग, परिवार वालों ने भाग कर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.