ETV Bharat / state

रेप पीड़िता ने नवजात को जन्म देने के बाद तसले से ढका, पीआरवी ने अस्पताल में कराया भर्ती

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:13 PM IST

यूपी के रायबरेली में एक दुष्कर्म पीड़िता ने मासूम को जन्म देने के बाद प्लास्टिक के तसले के नीचे ढक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पीआरवी मौके पर पहुंची और उसने नवजात समेत महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.

रेप पीड़िता ने नवजात को जन्म देने के बाद तसले से ढका
रेप पीड़िता ने नवजात को जन्म देने के बाद तसले से ढका

रायबरेली: जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने एक मासूम को जन्म दिया है. जन्म देने के बाद मां ने मासूम को प्लास्टिक के तसले के नीचे ढक दिया और उस पर ईंट रख दी. रविवार को जिले की पीआरवी को डायल 112 पर सूचना मिली कि एक महिला ने नवजात को तसले के नीचे ढक दिया है. सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुंची और उसने नवजात समेत महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानें पूरा मामला
नवजात की मां ने बताया कि वह मजदूरी करती है. उसने बताया कि उसके साथ में मजदूरी करने वाला एक शख्स पैसा देने के लिए उसके पास आया और महिला को अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने यह बात अपनी सास को बताई लेकिन, उन्होंने बेज्जती के डर से मामले को दबा दिया. जब तीन माह बाद महिला को अपने गर्भवती होने का पता चला तो उसने दुष्कर्म करने वाले से यह बात बताई, जिसके बाद आरोपी भाग गया. महिला ने बताया कि उसने किसी तरह दवा खाकर गुजारा किया, लेकिन कुछ समय बाद बच्चे का जन्म हो गया. जब बच्चे का जन्म हुआ तो आसपास कोई नहीं था. उसके शरीर में किसी तरह की हरकत भी नहीं थी, इसलिए महिला ने बच्चे को तसले के नीचे दबा दिया नहीं तो आवारा जानवर इसका शिकार कर लेते.

महिला का कहना है कि अगर उसे बच्चे को मारना होता तो पहले ही दवा खा लेती. उसने बताया कि गांव वालों ने दुश्मनी की वजह से उसे फंसाने के लिए फोन किया था. उसके पति की मौत हो चुकी है और संपत्ति के लिए सारा गांव उसका दुश्मन बना हुआ है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है, हालांकि बच्चे को दिमागी सूजन है.

फोन पर सीओ सिटी महिपाल पाठक ने कहा कि दोनों का इलाज चल रहा है. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.