ETV Bharat / state

रायबरेली: डीएम ने कम्युनिटी किचन और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया

author img

By

Published : May 4, 2020, 5:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना ने महाराजगंज के कम्युनिटी किचन और शिवगढ़ के पॉलीटेक्निक में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी.

dm shubhra saxena.
रायबरेली: डीएम ने कम्युनिटी किचन और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया

रायबरेलीः लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा के साथ ही जिले में कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है. वहीं जनपद की सभी तहसीलों में क्वारंटाइन किए गए लोगों को बेहतर ढंग से खान-पान की व्यवस्था मुहैया कराई जा सके, इस दिशा में विशेष कदम उठाएं जा रहे है. रविवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना ने महराजगंज में बनाए गए कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.

dm shubhra saxena.
क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करतीं डीएम शुभ्रा सक्सेना

रविवार को जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के नेतृत्व में आला अधिकारियों की टीम ने महाराजगंज तहसील की तरफ रुख किया. यहां उन्होंने कस्बे में बनाए गए कम्युनिटी किचन का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने स्वच्छता पर जोर दिया और किसी बाहरी आदमी के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने खाना बनाते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की हिदायत दी.

dm shubhra saxena.
महाराजगंज कम्युनिटी किचन.
महाराजगंज तहसील के बाद डीएम शुभ्रा सक्सेना ने शिवगढ़ के पॉलीटेक्निक में बने क्वारंटाइन सेंटर का भी निरक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सीडीओ अभिषेक गोयल, सीएमओ डॉ संजय शर्मा के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.