ETV Bharat / state

रायबरेली : अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे झोलाछाप को पुलिस ने पीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 11:00 PM IST

लालगंज कोतवाल कमलेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों की अगुआई में झोलाछाप के खिलाफ कार्यवाही की गई थी. कस्बे में पवन नाम से एक युवक अवैध तरीके से लोगों का इलाज कर रहा था. उसे हिरासत में लिया गया है. मारपीट की बात से उन्होंने इनकार किया.

अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने पीटा, वीडियो वायरल
अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने पीटा, वीडियो वायरल

रायबरेली : लालगंज पुलिस अपनी कारगुजारियों की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. कभी बंदी की मौत को लेकर तो कभी पैसे के लेनदेन को लेकर. ऐसे कई मामलों में दोषियों पर उच्चाधिकारियों ने कार्यवाही भी की लेकिन फिर भी खाकीधारी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते.

ताजा मामला शनिवार का है जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में वर्दीधारी एक युवक को पीट रहे हैं. पिटने वाला युवक लालगंज कस्बे में अवैध रूप से चलने वाले एक क्लिनिक पर मौजूद था. फिलहाल किसी ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने पीटा, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : मुख्तार अब्बास नक़वी ने ओवैसी को बताया इंटरटेनमेंट का साधन, प्रियंका को कहा राजनीतिक पर्यटक

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वर्दीधारी एक युवक को पीटते दिख रहे हैं. जब वायरल वीडियो की जानकारी की गई तो मालूम चला कि ये वीडियो जिले के लालगंज कस्बे का है.

पुलिस ने कस्बे में झोलाछाप को पकड़ने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ एक क्लिनिक पर छापा मारा था. इस क्लिनिक को पवन नाम का एक युवक चला रहा था. मौके पर मौजूद मिले पवन को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया. इसी बीच कुछ पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की.

लालगंज कोतवाल कमलेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों की अगुआई में झोलाछाप के खिलाफ कार्यवाही की गई थी. कस्बे में पवन नाम से एक युवक अवैध तरीके से लोगों का इलाज कर रहा था. उसे हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी. वहीं, मारपीट की बात से उन्होंने इनकार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.