ETV Bharat / state

रायबरेली में शातिर लुटेरे और पुलिस में हुई मुठभेड़

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:57 PM IST

यूपी के रायबरेली में बछरावां पुलिस और एसओजी टीम की शातिर बदमाश मुकेश सोनकर से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया

रायबरेली में शातिर लुटेरे और पुलिस में हुई मुठभेड़
रायबरेली में शातिर लुटेरे और पुलिस में हुई मुठभेड़

रायबरेली: जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बछरावां पुलिस और एसओजी टीम की शातिर बदमाश मुकेश सोनकर से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी. गोली लगने के कारण वह घायल हो गया. बदमाश की तरफ से भी असलहे से फायरिंग की गई. घायल बदमाश को बछरावां सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके से एक बाइक और असलहा बरामद किया है. पुलिस अफसरों का दावा है कि दो थाना क्षेत्रों में हुई लूट के मामले में पकड़ा गया बदमाश फरार चल रहा था.
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

एसओजी टीम और बछरावां थानेदार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट की घटनाओ में शामिल एक बदमाश बाइक से बछरावां-बहराइच राजमार्ग से होकर कहीं जा रहा है. इस सूूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करना शुरू कर दिया. राजमार्ग पर अघौरा पुल के पास एसओजी टीम-बछरावां पुलिस ने बदमाश को घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाश ने असलहे से फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने दी जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव भी सीएचसी बछरावां पहुंच गए और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. एएसपी ने बताया कि लखनऊ जिले के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी मुकेश सोनकर को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है. बछरावां, गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में हाल में हुई लूट की घटनाओं में वह शामिल था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना मिलने पर एसओजी टीम और बछरावां पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान उसे दबोच लिया गया. उसकी बाइक के साथ ही असलहा बरामद किया गया है. एफआईआर दर्ज करके उसे जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.