ETV Bharat / state

रायबरेली में शराब पीने से फिर बिगड़ी 4 लोगों की हालत, इलाज जारी

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 6:33 AM IST

यूपी के रायबरेली में शराब पीने से 4 लोगों की हालत बिगड़ गई. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शराब पीने से लोगों की हालत खराब
शराब पीने से लोगों की हालत खराब

रायबरेली: जिले में देसी शराब पीने के बाद लगातार लोगों की हालत बिगड़ रही है. शनिवार को देसी शराब पीने से 4 लोगों की हालत खराब हो गई, जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि अभी तक देसी शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में 26 जनवरी से देशी शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद अज्ञात शराब तस्करों ने मिलएरिया थाना क्षेत्र के रूपामऊ के पास भारी संख्या में सरकारी देसी शराब की बोतलें फेंक दी थीं. उन बोतलों को ग्रामीणों ने उठा लिया और उसका सेवन किया, जिसके बाद 4 ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई. उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा और जिला अस्पताल की सीएमएस नीता साहू की देख-रेख में सभी का इलाज चल रहा है.

सीएमएस नीता साहू ने बताया कि अब तक जिला अस्पताल में कुल 34 लोग शराब पीने से बीमार होने के बाद एडमिट हुए हैं. वही 10 अन्य लोगों को लखनऊ भी रेफर किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, आबकारी निरीक्षक और कांस्टेबल निलंबित

बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में ही शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोगों की हालत गंभीर थी. सभी लोगों ने गांव के पास ही संचालित देशी शराब की दुकान पर जमकर शराब पी और उसके बाद गांव में ही एक समारोह में शिरकत की थी. 25 जनवरी की रात तबीयत बिगड़ने पर सरोज नाम के शख्स को को डॉक्टर को दिखाया गया. जहां हालत बिगड़ता देख उसे सीएचसी महराजगंज ले जाया गया. यहां सरोज की मौत हो गई. इसके बाद अन्य 5 लोगों की भी मौत हो गई. इस मामले के बाद आबकारी निरीक्षक अजय कुमार और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था.

Last Updated : Jan 30, 2022, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.