ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया कमांड सेंटर का लोकार्पण, रिकॉर्डिंग करने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 3:40 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे रायबरेली पहुंचीं. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परसिर में आयोजित दिशा की बैठक की अध्यक्षता की. साथ ही कोविड केयर सेंटर(covid care center) का लोकार्पण किया. इस दौरान फोन से रिकार्डिंग करने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

रायबरेलीः केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी(MP Smriti Irani) अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को रायबरेली पहुंचीं. कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले उनका काफिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा. यहां उन्होंने कोविड केयर सेंटर( crypto relief command center) का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने बचत भवन में आयोजित दिशा बैठक की अध्यक्षता की.

बचत भवन में आयोजित दिशा बैठक में उन्होंने विकास की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी. बैठक में जिले के अधिकतर विधायक व अन्य सदस्यों के साथ ही अधिकारी भी मौजूद थे. इसी बीच बैठक में मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह अपने मोबाइल से रिकार्डिंग करते हुए दिखे.

पढ़ेंः अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिए अधिकारियों को निर्देश

मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने पर केंद्रीय मंत्री नाराज हो गईं और तत्काल उन्हें निलंबित करने का निर्देश उच्च अधिकारियों को दे दिया. सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अधिकारी मोबाइल से रिकार्डिंग कर रहा था. सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें निलंबित करने का निर्देश केंद्रीय मंत्री ने दिया है.

पढ़ेंः अपने ही गढ़ में कमजोर होती दिख रही कांग्रेस, स्मृति ईरानी ने ढाबे पर चाय पीते हुए सुनी लोगों की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.