ETV Bharat / state

राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला और कैबिनेट मंत्री मोती सिंह आज करेंगे रायबरेली का दौरा

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:25 AM IST

यूपी सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ 'मोती सिंह' व राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला आज रायबरेली दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कैबिनेट मंत्री मोती सिंह अपने दौरे के दौरान शहर के ग्राम विकास संस्थान में बने नवनिर्मित मॉडल सेमिनार हॉल का उद्घाटन भी करेंगे.

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह आज करेंगें रायबरेली दौरा
कैबिनेट मंत्री मोती सिंह आज करेंगें रायबरेली दौरा

रायबरेली: यूपी सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ 'मोती सिंह' आज यानी शनिवार को रायबरेली के दौरे पर रहेंगे. खास बात यह है कि उनके साथ विभाग के राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला भी रायबरेली आ रहे हैं. दोपहर के बाद शहर के ग्राम विकास संस्थान में प्रस्तावित आयोजन में दोनों मंत्रियों के शामिल होने का कार्यक्रम है. इसके अलावा जिले के अधिकारियों के साथ सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं की जमीनी सूरत परखने के मकसद से बैठक भी करेंगे.

दरअसल, 14 सिंतबर को ही कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का रायबरेली दौरा प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से अंतिम क्षणों में उसे रद्द कर दिया गया. शनिवार को अपने दौरे पर शहर के ग्राम विकास संस्थान में बने नवनिर्मित मॉडल सेमिनार हॉल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में मनरेगा व प्रधानमंत्री गरीबी उन्मूलन जैसी फ्लैगशिप योजनाओं की जिले में प्रगति पर प्रस्तावित समीक्षा बैठक में भी शिरकत करेंगे.

ग्राम विकास विभाग के दोनों मंत्रियों के एक ही दिन आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. तमाम तरह की तैयारियां शुक्रवार देर रात तक होती दिखाई दी. जानकारी के अनुसार, ग्राम विकास संस्थान में मॉडल हॉल का लोकार्पण कार्यक्रम 12:30 बजे से प्रस्तावित है, लेकिन समीक्षा बैठक को लेकर प्रशासन हरकत में आता दिख रहा है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि मंत्री अपने इस दौरे के दौरान कश्मीर में 5 अक्टूबर को शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस भी बंधाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.