ऑनलाइन जुआ में लाखों हार गया तो रच डाली खुद के अपहरण की कहानी

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:36 PM IST

Etv Bharat

अगर आप भी ऑनलाइन जुआ के लती हैं तो सावधान हो जाएं. रायबरेली का एक शख्स ऑनलाइन जुए में लाखों गंवा बैठा ( Lost millions in online gambling). अपने ऊपर चढ़े कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसने जो गलती की, उसका खमियाजा उसे जेल जाकर चुकाना पड़ेगा.

रायबरेली : उत्तर की रायबरेली पुलिस ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी (kidnapping drama in raibareilly) रचने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी के अनुसार, ऑनलाइन जुए में लाखों रुपये हारने के बाद ( Lost millions in online gambling) उसने अपने पिता और ससुरालियों से रुपये ऐंठने के लिए अपने अपहरण का ड्रामा रचा था. युवक पर इससे पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को बताया कि तीन दिन पहले ऊंचाहार थाने में लोदीपुर गांव के रहने वाले रन बहादुर ने अपने बेटे सूरज के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने फिरौती के तौर पर मांगे गए 15 लाख रुपये की जानकारी भी पुलिस को दी थी. जब पुलिस ने केस को सुलझाने के तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि फिरौती के लिए मैसेज सूरज के मोबाइल से ही भेजा गया है. इसके बाद पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन को ट्रेस करने लगी. सूरज के मोबाइल की लोकेशन प्रतापगढ़, कानपुर और राजस्थान में मिल रही थी.

सूरज के मोबाइल की लोकेशन सोमवार को ऊंचाहार मिली, इसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. सूरज को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो सूरज ने बताया कि ऑनलाइन जुए की वजह से उस पर काफी कर्ज़ हो गया था. उस कर्ज़ की भरपाई के लिए ही उसने ससुराल और पिता से पैसा हासिल करने के लिए अपहरण का ड्रामा रचा (kidnapping drama in raibareilly) था. उसने ही अपनी पत्नी और पिता को अपहरणकर्ता बनकर मैसेज किया था. पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

पढ़ें : बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में चलीं लाठियां, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.