ETV Bharat / state

ट्रेनों में महिलाओं की ऐसे मदद करती है 'मेरी सहेली' प्रोटेक्शन फोर्स, वीडियो में देखिए

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 2:40 PM IST

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सफर कर रही महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया है. 'मेरी सहेली' अभियान के तहत रेलवे पुलिस बल (RPF) की महिला विंग जो ट्रेनों में महिलाओं का हाल-चाल पूछने के साथ सुरक्षा प्रदान करती है. साथ ही किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर चौबीसों घंटे ये महिला पुलिस फोर्स तैयार रहती है. इससे यात्रा के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में भी कमी आईं है .

ट्रेनों में महिलाओं की मदद करती है 'मेरी सहेली'.
ट्रेनों में महिलाओं की मदद करती है 'मेरी सहेली'.

प्रयागराज: ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं को अब डरने की जरूरत नहीं है. 'मेरी सहेली' अभियान के तहत रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) की टीम ने महिला यात्रियों की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है. इसी के साथ ये टीम महिला यात्रियों को जागरुक भी करती है. इतना ही नहीं अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों से टीम की सदस्य हाल-चाल भी लेती हैं.
इस अभियान के तहत RPF की महिला विंग अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं का सीट नंबर नोट करना और साथ ही महिला पैसेंजर को जागरूक करती हैं. जहरखुरानी से बचने के लिए RPF की महिला विंग बताती है कि किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने के चीज न लें, जो भी सामान लेना है वह IRCTC के वेंडर या उसके अधिकृत स्टॉल से ही लें. 'मेरी सहेली' टीम में शामिल महिला विंग ट्रेन के प्रत्येक कोच में पेट्रोलिंग भी करती हैं.

सब इंस्पेक्टर रिंकू सिंह कहती हैं कि 'मेरी सहेली' अभियान से जुड़ी टीम महिला यात्रियों को सफर के दौरान सुरक्षा टिप्स देने के साथ जागरुक करती है. उन्होंने बताया कि यदि यात्रा के दौरान कोई परेशानी या दिक्कत आती है तो तत्काल रेल सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करके सूचना दी जा सकती है. उनकी मदद के लिए आरपीएफ की टीम तत्काल हाजिर हो जाएगी.

महिला यात्री विनीता का कहना है कि ट्रेनों पर जो महिलाएं अकेले सफर करती हैं. उनको मेरी सहेली अभियान के तहत सुरक्षा मिलती है. किसी प्रकार का डर नहीं लगता. 'मेरी सहेली' अभियान के तहत आरपीएफ ने जो टीम बनाई है, उसमें केवल महिला कर्मचारियों को रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस भर्ती: 3528 पदों के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.