ETV Bharat / state

महिला ने ट्रेन में बच्ची को दिया जन्म, प्रयागराज रेल प्रशासन की सतर्कता आई काम..

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:50 PM IST

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिलन से मुजफ्फरपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. महिला को प्रसव पीड़ा की जानकारी होते ही प्रयागराज रेल प्रशासन की तरफ से तत्काल डाक्टरी मदद उपलब्ध कराई गई.

महिला ने ट्रेन में बच्ची को दिया जन्म
महिला ने ट्रेन में बच्ची को दिया जन्म

प्रयागराज : मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिलन से मुजफ्फरपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. रेल कर्मियों के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन को ट्रेन में सफर कर रही महिला सायरा खातून को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी गई.

प्रयागराज रेल प्रशासन की तरफ से तत्काल डाक्टरी मदद उपलब्ध कराई गई. ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचते ही डाक्टर संग मेडिकल टीम ट्रेन में पहुंच गई.

महिला ने ट्रेन में बच्ची को दिया जन्म
महिला ने ट्रेन में बच्ची को दिया जन्म

इसके बाद मेडिकल टीम की निगरानी में महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई. इस दौरान ट्रेन में बेटी की किलकारी गूंजते ही महिला के परिजनों समेत मौजूद सभी यात्री खुश नजर आए.

बता दें कि गाड़ी संख्या 11061 से साबित अहमद अपनी पत्नी सायरा खातून के साथ मुंबई से मुजफ्फपुर जा रहे थे. इसी बीच प्रयागराज पहुंचने से पहले उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी.

इसके बाद महिला ने फोन पर एक निजी डॉक्टर से बात की और हालात बताते हुए राय मांगी. इसके बाद डाक्टर ने ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टॉफ से मदद मांगने की सलाह दी तो महिला के पति ने कोच अटेंडेंट व ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टॉफ को हालात बताए.

यह भी पढ़ें- माघ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने की 'मां गंगा' की पूजा

इसके बाद रेल कर्मियों ने तत्काल प्रयागराज जंक्शन के रेल कर्मियों को सूचना दी. मेडिकल टीम की मदद मांगी. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही डाॅक्टरों की टीम वहां पहुंच गई.

मेडिकल स्टॉफ ने ट्रेन के पहुंचते ही कोच में पहुंचकर महिला का इलाज करते हुए सुरक्षित तरीके से उसका प्रसव कराया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की जांच की गई. इस दौरान मां और बच्ची दोनों को स्वस्थ पाया गया. इसके बाद ट्रेन फिर से रवाना कर दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.