ETV Bharat / state

प्रयागराज: गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ा, संगम सहित कई घाट जलमग्न

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 1:55 AM IST

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश का असर जिले में दिखने लगा है. गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. संगम सहित कई अन्य घाट जलमग्न हो गए हैं.

गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ा.

प्रयागराज: इस हफ्ते उत्तराखंड सहित यूपी के विभिन्न जिलों में हुई झमाझम बारिश के चलते यहां पर बहने वाली नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज हो रही है. गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से संगम सहित कई अन्य घाट जलमग्न हो गए हैं.

बढ़ने लगा गंगा और यमुना का जलस्तर.

बढ़ रहा गंगा और यमुना का जलस्तर -

  • पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है.
  • घाटों पर रहने वाले तीर्थ पुरोहित और पंडों ने अपने स्थान बदलने शुरू कर दिए हैं.
  • पिछले 24 घंटों में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है
  • गंगा और यमुना के तटीय इलाकों में बसे लोगों में चिंता शुरू हो गई है.
  • फाफामऊ में पिछले 24 घंटों में लगभग तीन सेंटीमीटर तक पानी बढ़ा है.
  • छतनाग में 120 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है.

जलस्तर में वृद्धि के चलते जल पुलिस के द्वारा चेतावनी भी जारी की गई है. त्रिवेणी संगम सहित अन्य सभी घाटों पर पानी अधिक होने से लोगों को कम जलस्तर वाले स्थानों पर स्नान करने की सलाह दी गई है.

Intro:पिछले 3 दिनों से हुई बारिश का असर प्रयागराज के संगम पर दिखने लगा है आसपास के जिलों में हुई बारिश के चलते अब गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने लगी गंगा का जलस्तर बढ़ने से संगम सहित कई अन्य घाट जलमग्न हो गए हैं जिसके चलते वहां पर से घाटियों और तीर्थ पुरोहित और पंडों ने अपने स्थान बदलने शुरू कर दिए। जलस्तर में वृद्धि के चलते जेल पुलिस के द्वारा चेतावनी भी जारी की गई है।


Body:बता दें कि इस हफ्ते उत्तराखंड सहित यूपी के विभिन्न जिलों में हुई झमाझम बारिश के चलते यहां पर बहने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज हो रही है इसका असर प्रयागराज के गंगा और यमुना में भी देखने को मिल रहा है बढ़ते प्रवाह के चलते घाट पर आसन जमाए पढ़ो और घाटियों को भी अपना स्थान बदलना पड़ा है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो पिछले 24 घंटों में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है साथी साथ सिंचाई विभाग के द्वारा भी नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है जिसके चलते गंगा और यमुना के तटीय इलाकों में बसे लोगों में चिंता शुरू हो गई है। सिंचाई विभाग और जल पुलिस के द्वारा जारी दिशानिर्देश पर घाट पर मौजूद तीर्थ पुरोहितों ने संगम आने वाले तीर्थ यात्रियों को चंदन तिलक लगाने के लिए घाट से दूर सुरक्षित स्थानों पर अपनी तक लगा लिए


Conclusion:सिंचाई विभाग जल संसाधन विभाग की तरफ से बाढ़ नियंत्रण कक्ष के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर प्रयागराज के फाफामऊ में पिछले 24 घंटों में लगभग 3 सेंटीमीटर तक बढ़ा है और छतनाग में 120 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। त्रिवेणी संगम घाट सहित दशासुमेर घाट रामघाट व अन्य सभी घाटों पर पानी अधिक होने से स्नानार्थियों को कम जलस्तर वाले स्थान पर स्नान करने की सलाह दी गयी है।

बाईट: घाटियां
बाईट: तीर्थ पुरोहित
पी टी सी।

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.