ETV Bharat / state

Prayagraj Kisan Mela: कृषि मंत्री ने कहा, किसानों के सहयोग से बनेगी यूपी की 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 8:25 PM IST

प्रयागराज में आयोजित विराट किसान सम्मेलन और किसान मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया.इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को योगदान यूपी की एक ट्रिलियन इकॉनमी करने में मददगार साबित होगा.

प्रयागराज विराट किसान सम्मेलन में  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
प्रयागराज विराट किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

प्रयागराज विराट किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को प्रयागराज के सरदार पटेल संस्थान पहुंचे. यहां पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विराट किसान मेले की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने किसान मेले में लगाए गए अलग अलग स्टॉल पर जाकर उनके उत्पादों के बारे में जानकारी भी ली. किसान मेला में शामिल होने पहुंचे कृषि मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार लगातार किसानों और कृषि के विकास के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है.

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का पूरी तरह से पालन करवाने के लिए अफसर भी गतिशील हो जाएंगे तो यूपी की एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. साथ ही पीएम मोदी का 5 ट्रिलियन इकॉनमी बनाने की सपना भी पूरा करने में कृषि क्षेत्र की अहम भूमिका हो साबित हो सकती है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हर साल माघ मेले और कुम्भ में कृषि मेले का आयोजन किया जाता है. जहां पर सरकार की तरफ से किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं और नीतियों की जानकारी उन्हें दी जाती है. साथ ही किसानों को बताया जाता है कि किसान कृषि के लिए लायी गई योजनाओं का लाभ कैसे हासिल कर सकते हैं.

कृषि में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा देगा उपज: सरदार पटेल संस्थान में आयोजित इस किसान सम्मेलन में किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक और उन्नत बीजों के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है. जिससे कि किसान सीधे तौर पर इन योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ लेकर उत्पादन को बढ़ा सकें. कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है. आने वाले बजट में भी किसानों के लिए जरूरी प्रावधान किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बजट से अलग भी किसानों के लिए सरकार हमेशा काम करती रहती है. कृषि मंत्री के मुताबिक बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने और दलहन व तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है.उन्होंने कहा है कि प्रदेश में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी कृषि के क्षेत्र को लेकर सरकार बड़े निवेश की तैयारी कर रही है. जिससे देश की जीडीपी में कृषि का भी अहम योगदान हो सके.

यह भी पढ़ें:कृषि मंत्री बोले-राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए रोडमैप तैयार, कुछ बदलाव जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.