ETV Bharat / state

CM योगी की अभ्युदय कोचिंग योजना रंग लाई, दो छात्रों का PCS मेंस में हुआ सिलेक्शन

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 10:27 AM IST

पीसीएस मेंस 2021 में सफल अभ्यर्थियों अभिषेक भारती और राज सोनकर ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कल्पना नहीं की थी कि वह कभी कोचिंग कर सकेंगे, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे प्राइवेट कोचिंग करते.

ETV BHARAT
दो छात्रों का PCS मेंस में हुआ चयन

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के साथ प्रदेश में अभ्युदय योजना की शुरूआत की थी. अब इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. मंगलवार को यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. जिले की अभ्युदय कोचिंग के दो छात्र मुख्य परीक्षा में चुने गये हैं. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा में इसी कोचिंग के 6 छात्रों का चयन हुआ था.

अभ्युदय योजना की जानकारी देते हुए कमिश्नर संजय गोयल

प्रयागराज के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में अभ्युदय योजना कोचिंग की शुरुआत हुई थी. दो साल के अंदर ही सीएम योगी की इस योजना के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं. यूपीपीएससी ने पीसीएस परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है. उसमें इस कोचिंग के दो छात्रों का चयन हुआ है. इस परीक्षा में करीब 1285 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अभ्युदय कोचिंग में पढ़ने वाले 6 छात्रों ने पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की थी.


कमिश्नर समेत अन्य अफसर भी लेंगे मॉक इंटरव्यू: अभ्युदय कोचिंग के दो छात्रों का सेलेक्शन इंटरव्यू के लिए होने पर मंडलायुक्त संजय गोयल ने दोनों प्रतियोगी छात्रों को बधाई दी. कमिश्नर ने दोनों छात्रों को इंटरव्यू में सफलता हासिल करने के लिए कुछ भी दिए. कमिश्नर संजय गोयल ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए भी तैयार किया जाएगा. इसके लिए मॉक इंटरव्यू का भी आयोजन किया जाएगा. मॉक इंटरव्यू के पैनल में कमिश्नर के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें: UGC की विश्वविद्यालयों से अपील, CBSE 12वीं रिजल्ट के बाद ही तय करें एडमिशन की लास्ट डेट

पीसीएस मेंस 2021 में सफल अभ्यर्थियों अभिषेक भारती और राज सोनकर ने सीएम योगी का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की योजना से उन्हें कोचिंग का मौका मिला और कमिश्नर संजय गोयल के साथ जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का समय-समय पर मार्गदर्शन भी मिला. इसकी वजह से उन्हें यह सफलता मिली है. पीसीएस में सफल अभ्यर्थियों ने योगी सरकार की इस योजना को लेकर धन्यवाद दिया. साथ ही कहा है कि आने वाले दिनों में कमजोर आय वर्ग के अन्य छात्रों के लिए भी यह योजना वरदान साबित होगी.


अभ्युदय कोचिंग को कमिश्नर ने सराहा: कमिश्नर संजय गोयल ने बताया कि कोचिंग के पहले बैच में करीब 700 छात्रों ने पढ़ाई की थी. उसमें से 6 छात्र पीसीएस प्री में सफल हुए थे, जबकि दो छात्रों का पीसीएस मेंस में सलेक्शन हो गया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना गरीब तबके के छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है. कोचिंग के साथ ही एक हाईटेक लाइब्रेरी भी तैयार कराई जा रही है. इसके साथ ही साथ नोट्स और पुस्तकों का भी इंतजाम कराया जाएगा. अभ्युदय कोचिंग में ऑडियो विजुअल लैब बनाई जा रही है, जहां से विशेषज्ञ ऑनलाइन भी छात्रों को गाइडेंस दे सकेंगे. कमिश्नर ने कहा कि शुरुआत में केवल मंडल स्तर पर अभ्युदय कोचिंग खोली गई थी, लेकिन अब हर जिले में अभ्युदय कोचिंग की स्थापना हो रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा ऐसे छात्र जो सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहते हैं इससे लाभान्वित हो सकें.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.