ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का परीक्षा शेड्यूल जारी, 55 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 11:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शेड्यूल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी कर दिया गया है. जानिए कब से कब तक होंगी परीक्षाएं.

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है .इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी. पहली बार यूपी बोर्ड की सुबह की पाली में होने वाली परीक्षा का समय बदला गया है.जो परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होती थी. अब उसका समय परिवर्तित करके 8.30 से 11.45 बजे तक कर दिया गया है. जबकि दोपहर की पाली में होने वाली परीक्षा पहले की तरह ही दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी.

परीक्षा समय सारिणी
परीक्षा समय सारिणी

सुबह की परीक्षा के समय में बदलाव से छात्रों को मिलेगी राहत
सुबह की पाली में होने वाली दसवीं की परीक्षा के समय को बदलकर 8 बजे सुबह की जगह 8.30 बजे से परीक्षा शुरू करने का समय कर दिया गया है.जिससे दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले 29 लाख 47 हजार 324 छात्रों को सहूलियत मिलेगी. दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा अदिति तिवारी और छात्र आदित्य शर्मा का कहना है कि बोर्ड की तरफ से लिया गया यह फैसला लाखों छात्रों के हित वाला है. परीक्षा के समय में परिवर्तन करने का सीधा लाभ परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को मिलेगा. क्योंकि बोर्ड की परीक्षा देने के लिए छात्रों को अपने स्कूल की जगह बोर्ड द्वारा तय किए गए सेंटर पर जाकर परीक्षा देनी होती है.जिससे छात्र छात्राओं के लिए नए सेंटर पर सुबह 8 बजे से पहले पहुंचने के लिए कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इस बार बोर्ड द्वारा परीक्षा के समय को आधा घंटे के लिए आगे करके लाखों छात्रों को बड़ी राहत दी गयी है.

परीक्षा समय सारिणी.
परीक्षा समय सारिणी.
यूपी बोर्ड सचिव ने कहा छात्रों के हित के लिए लिया गया फैसलायूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला का कहना है कि बोर्ड ने इस साल दसवीं के छात्रों को राहत देने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने कहाकि बोर्ड की तरफ से हमेशा छात्रों के हित वाला फैसला लिया जाता है.अभी तक बोर्ड की सुबह की पाली की जो भी परीक्षाएं 8 बजे से शुरू होती थी अब वो सभी परीक्षाएं 8.30 मिनट से शुरू होकर 11.45 बजे तक चलेंगी. बोर्ड के इस फैसले से लाखों छात्रों को अपने सेंटर तक तय समय से पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.इसी के साथ उन्होंने बताया कि इसी तरह से बोर्ड की परीक्षा का समय भी बढ़ाया गया था.पहले बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने के लिए छात्रों को 3 घंटे का ही समय दिया जाता था.लेकिन अब छात्रों को सवा तीन घंटे का समय परीक्षा देने के लिए दिया जाता है.जिसका भी लाभ सीधा छात्रों को ही मिलता है.
परीक्षा समय सारिणी
परीक्षा समय सारिणी.
22 फरवरी से 9 मार्च तक होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाफरवरी 2024 में शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च को दसवीं बारहवीं की परीक्षा का समापन होगा. इस बार होने वाली बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में कुल मिला कर 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.जिसमें हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 324 छात्र छात्राओं का पंजीकरण हुआ है.जिसमें 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राएं शामिल हैं.जबकि बारहवीं कुल 25 लाख 60 हजार 882 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है. जिसमें 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राएं हैं.जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था. इस बार नकल को लेकर की जाने वाली सख्ती की वजह से 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गये हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से दसवीं बारहवीं के शेड्यूल जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा: लखनऊ में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गये

Last Updated :Dec 7, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.