ETV Bharat / state

Tokyo Olympics-2020: सेल्फी प्वाइंट के जरिए रेलवे बढ़ा रहा खिलाड़ियों का मनोबल

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 6:02 AM IST

23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) की शुरुआत हो रही है. ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए रेलवे ने कई स्टेशनों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए हैं. प्रयागराज जंक्शन पर भी सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां से गुजरने वाले यात्री सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा कर रहे हैं.

प्रयागराज जंक्शन पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट.
प्रयागराज जंक्शन पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट.

प्रयागराज: भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (Indian Olympic Association) ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के साथ टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) (जुलाई-2021) में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कैंपेन की शुरूआत की है. इसी कड़ी में प्रयागराज में भी रेलवे स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट बनाकर आम लोगों को खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक कर यात्री सोशल साइट पर अपलोड कर रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े और वे भारत के खाते में गोल्ड और सिल्वर मेडल लाएं. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ी कोरोना काल में भी परचम लहराने के लिए अभ्यास में जुटे हैं, ऐसे में इस पहल से उन सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.

प्रयागराज जंक्शन पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट.


प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भी एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. यात्री उज्जवल सिंह से रेलवे के इस प्रयास के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि रेलवे महिला खिलाड़ियों को प्रमोट कर रहा है. ऐसे में उनका मनोबल बढ़ेगा और अपने देश के लिए खिलाड़ी पदक जीत कर लाएंगे. यात्री उज्जवल सिंह का कहना है कि सरकार की यह अच्छी पहल है. इंडियन रेलवे की पहल से ओलंपिक के प्रति लोग जागरूक होंगे. साथ ही साथ ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा. यात्रियों का यह भी कहना है कि वह सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक करके सोशल साइट पर अपलोड करेंगे, ताकि और लोगों को भी इसके बारे में पता लगे. लोगों का कहना है कि इस बार अधिक से अधिक भारत के खाते में गोल्ड और सिल्वर मेडल आएं, इसके लिए वह भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-Tokyo Olympics के लिए भारत का थीम सॉन्ग लॉन्च, देखिए पहली झलक


गाजीपुर जा रहे यात्री रोहित ने कहा कि इंडियन रेलवे द्वारा ओलंपिक के खिलाड़ियों को प्रमोट किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ी देश का नाम रौशन करें. सेल्फी पॉइंट में देखा जा सकता है कि रेलवे में नौकरी करते हुए यूपी से दोनों खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रही हैं. अभी हमारे प्रदेश और देश के लिए बहुत गर्व की बात है.

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि 23 जुलाई से टोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. ऐसे में देश के कई हिस्सों में इस तरह का सेल्फी प्वाइंट लगाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना एक सार्थक कदम है. इस बार के टोक्यो ओलंपिक में रेलवे विभाग के कई खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं, जिसमें दो खिलाड़ी एनसीआर रेलवे की भी हैं. एनसीआर रेलवे में तैनात गुरजीत कौर और निशा वारसी भारतीय वूमेंस हॉकी टीम का हिस्सा हैं, जिसको लेकर रेलवे विभाग काफी उत्साहित है.
इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक से पहले जापान में कोरोना के मामले बढ़े

उन्होंने बताया कहना है कि रेलवे स्टेशन पर जहां-जहां सेल्फी पॉइंट लगाया गया है, वहां से काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा हैं. लोग ओलंपिक के प्रति जागरूक हो रहे हैं. साथ ही युवा पीढ़ी खेल के प्रति रुचि दिखा रहा है. डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि देश के लिए महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे में एक सार्थक पहल की है. इस तरह के सेल्फी जोन बनाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करेंगे. इससे हमारी भारतीय टीम ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेगी. डॉ. शिवम शर्मा ने इसके बाद देश के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई खिलाड़ियों से किया वर्चुअल संवाद, दी शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.