ETV Bharat / state

प्रयागराज: बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं का फूटा गुस्सा, किया तोड़फोड़

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 3:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बेरोजगारी को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जहां पुलिस ने छात्रों को काबू में करने के लिए बल का प्रयोग किया तो वहीं छात्रों ने बसों पर पत्थर फेंककर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने कई छात्रों को गिरफ्तार किया है.

protest against state government in prayagraj
प्रयागराज में छात्रों ने बेरोजगारी को लेकर किया प्रदर्शन.

प्रयागराज: यूपी सरकार के पांच साल संविदा रोजगार के खिलाफ युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है. बालसन चौराहे पर हजारों की संख्या में छात्रों ने इकठ्ठा होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही युवाओं ने बसों पर पत्थर भी फेंके. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने 24 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया है.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते छात्र.

प्रदर्शन के दौरान जमकर हुआ हंगामा
बेरोजगारी के खिलाफ गुरुवार को युवाओं का गुस्सा उबल पड़ा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा हुआ और तोड़फोड़ हुई. पुलिस ने बल प्रयोग कर 24 से अधिक युवाओं को गिरफ्तार कर लिया. आक्रोशित छात्रों ने रोड पर चलने वाली बसों पर पत्थर मारकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. भारद्वाज चौराहे से लेकर आनंद भवन तक हंगामा जारी है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: योगी सरकार के फैसले के खिलाफ आप छात्र इकाई, किया प्रदर्शन

पुलिस फोर्स ने किया बल का प्रयोग
आनंद भवन से लेकर बालसन चौराहे तक हजारों की संख्या में छात्रों ने इकट्ठा होकर बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद छात्रों ने बालसन चौराहा पहुंचकर पुलिस से नोकझोंक किया. पुलिस ने युवाओं को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया तो छात्रों ने पत्थरबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.