प्रयागराजः इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत एक पहल होने जा रही है. जिससे छात्रों को पीएचडी में प्रवेश के लिए क्रेट की परीक्षा नहीं देनी होगी. विश्वविद्यालय में तीन नए इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू हो रहे हैं. जिसमें पीजी पीएचडी के लिए एक ही बार प्रवेश परीक्षा देनी होगी. विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पीजी पीएचडी कोर्स को हरी झंडी मिल गयी है. सीमित सीट वाले इस कोर्स में प्रवेश आगामी सत्र 2023 से शुरू हो जाएगा.
बता दें, कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नयी शिक्षा नीति के तहत न सिर्फ नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. बल्कि प्रवेश प्रक्रिया को भी सरल बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी के तहत यूनिवर्सिटी में पीजी पीएचडी कोर्स को मंजूरी मिल चुकी है. सत्र 2023 से एमएससी पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए कॉग्निटिव साइंस जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (COGJET) होगा. एमएससी पीएचडी कॉग्निटिव साइंस, एमएससी, पीएचडी इन ह्यूमन कम्प्यूटर इंटरेक्शन और एमएससी पीएचडी कॉग्निटिव एंड क्लिनिकल न्यूरोसाइकोलॉजी में शुरुआत में 20-20 सीटों पर प्रवेश देने की योजना बनी है.
कैसे मिलेगी पीजी से पीएचडी तक की डिग्री
इस कोर्स में दाखिला लेने के बाद अगर कोई छात्र पहले साल भर का कोर्स करके पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा. दो साल का कोर्स पूरा करके कोई छात्र कोर्स छोड़ेगा तो उसे पीजी की डिग्री दी जाएगी. इसके अलावा जो छात्र पांच साल का कोर्स पूरा करेंगे उन्हें पीजी के साथ ही पीएचडी की उपाधि भी दी जाएगी.
पढ़ेंः 47 सालों में पहली बार CSA विश्वविद्यालय को नैक से मिला बी ग्रेड, अब यूजीसी से मिलेगा फंड
यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहे इस नए कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को पीजी की कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा देनी होगी. जिस भी छात्र का प्रवेश परीक्षा में चयन होता है उसे परस्नातक के बाद पांच साल का कोर्स पूरा करने पर पीएचडी की उपाधि भी दी जाएगी. अभी पीएचडी करने के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा देनी होती है, जिसमें चयन होने में बाद छात्रों को पीएचडी करने का मौका मिलता है. इस पांच वर्षीय इंट्रीग्रेटेड कोर्स को करने से छात्रों को पीजी से पीएचडी तक कि पढ़ाई में ज्यादा समय खर्च नहीं करना पड़ेगा. जिससे छात्रों का समय और फीस दोनों बचेगा.
नयी शिक्षा नीति के तहत बन रहे नए अवसर
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दस नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. अलग-अलग विभागों में शुरू होने वाले इन कोर्सेज में प्रवेश लेकर छात्र रोजगार परक शिक्षा हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं इन नए कोर्सेज में तीन ऐसे कोर्स भी शामिल हैं. जिसमें पीजी पीएचडी के लिए एक साथ दाखिला मिल जाएगा. इन कोर्स में दाखिला लेने के बाद छात्रों को पीएचडी करने के लिए अलग से कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. एक साथ पांच साल के इन इंट्रीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश लेने के बाद छात्र सीधे पीजी और पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकेंगे.
पढ़ेंः बढ़ी फीस को लेकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
छात्र भी इस कोर्स के शुरू होने से होंगे खुश
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि आगामी सत्र से इन नए कोर्स के शुरू होने से छात्रों के लिए पीएचडी में एडमिशन का एक अतिरिक्त मौका मिल जाएगा. अभी पीएचडी में एडमिशन पीजी के बाद ही मिलता है. लेकिन आगामी सत्र से इस नए इंट्रीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश परीक्षा के जरिए जिन छात्रों का एडमिशन हो जाएगा, उन्हें पीजी से पीएचडी तक की पढ़ाई करने में सुविधा तो मिलेगी. साथ ही उन्हें पीएचडी में दाखिले के इलाहाबाद विश्विद्यालय की क्रेट की कठिन परीक्षा नहीं देनी होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप