ETV Bharat / state

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने छात्र संघ बहाली को लेकर निकाला शांति जुलूस

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 7:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने छात्र संघ बहाली को लेकर पूरे यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक बृहत शांति जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया. छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर जाकर छात्रसंघ बहाली की मांग की.

छात्र संघ बहाली को लेकर छात्रों ने निकाला शांति जुलूस

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं द्वारा छात्र संघ बहाली को लेकर पूरे यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक शांति जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया. विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने हाथों में फूल लेकर कुलपति से मिलने गए थे. विश्वविद्यालय कुलपति हांगलू बाहर छात्रों से मिलने नहीं आए.

छात्र संघ बहाली को लेकर छात्रों ने निकाला शांति जुलूस

छात्र संघ बहाली को लेकर दो महीने से चल रहा प्रदर्शन -

  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र संघ बहाली को लेकर छात्रों ने शांति जुलूस निकाला.
  • छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का आंदोलन लगभग दो महीने से चल रहा है.
  • विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने हाथों में फूल लेकर कुलपति से मिलने गए थे.
  • छात्र नेताओं ने कहा कि हम नवरात्र भर का यूनिवर्सिटी प्रशासन को समय दे रहे हैं.
  • छात्र नेताओं का कहना है प्रशासन हमसे मिलने और बात करने नहीं आया तो यह आंदोलन उग्र होगा.
  • इस दौरान छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, निवर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज: आमरण अनशन पर बैठे दो छात्रों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कहा कि पिछले दो महीनें से हम सभी छात्र पदाधिकारी छात्रसंघ बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक न विश्वविद्यालय प्रशासन से न तो राज्य और केंद्र सरकार की तरफ कोई मिलने आया है. जब तक छात्रों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक छात्रसंघ के यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

Intro:प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने छात्र संघ बहाली को लेकर निकाला शांति जुलूस

7000668169

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं द्वारा छात्र संघ बहाली को लेकर पूरे यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक बृहत शांति जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया. छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर जाकर छात्रसंघ बहाली की मांग किया. लेकिन विश्वविद्यालय कुलपति हांगलू बाहर छात्रों से मिलने नही आए. विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने हाथों में फूल लेकर कुलपति से मिलने गए थे और छात्रसंघ बहाली मांग नारेबाजी की. विश्वविद्यालय कुलपति के बाहर ना निकलने पर छात्र नेताओं ने यह भी कहा कि हम नवरात्र भर का यूनिवर्सिटी प्रशासन को समय दे रहे हैं, अगर  विश्वविद्यालय प्रशासन हमसे मिलने और बात करने नही आया तो यह आंदोलन उग्र होगा.




Body:दो महीने से चल रहा है प्रदर्शन

छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का आंदोलन लगभग दो महीने से चल रहा है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक छात्रों से मिलने और बात करने नही आया. जब छात्रों के धरना प्रदर्शन से प्रशासन के कानों तक उनकी बात नही पहुंची तो, छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. छात्रों का आमरण अनशन कई दिनों से चल रहा है और इसी बीच में। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी आकर छात्रों से अनशन समाप्त करने के लिए बात किया, लेकिन छात्रों ने अनशन नही समाप्त किया. छात्रों का कहना है जब तक छात्रसंघ बहाल नही कर दिया जाता तब तक छात्रों द्वारा आमरण अनशन और शान्ति पूर्ण प्रदर्शन चलता रहेगा.




Conclusion:
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कहा कि पिछले दो महीने से हम सभी छात्र पदाधिकारी छात्रसंघ बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक न विश्वविद्यालय प्रशासन न तो राज्य और केंद्र सरकार की तरफ कोई मिलने नहीं आया है. जब तक छात्रों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक छात्रसंघ के यह प्रदर्शन जारी रहेगा. अभी तो हम सभी छात्र शांति प्रदर्शन कर रहे है लेकिन दशहरे की छुट्टी के बाद आमरण अनशन के बाद छात्रों का उग्र प्रदर्शन होगा.
इस दौरान छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, निर्वतमान उपाध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे.

बाईट- भूपेंद्र यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.