ETV Bharat / state

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने स्टेशनों पर किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इस तरह मिलेगी एंट्री

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 5:41 PM IST

उत्तर मध्य रेलवे ने कोरोना से बचाव के लिए स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. यात्रियों को बिना मास्क के स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उन्हें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना भी जरूरी है. इतना ही नहीं, यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर बोर्डिंग पास भी दिया जा रहा है.

arrangements for safety from corona in prayagraj railway junction
प्रयागराज रेलवे जंक्शन.

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसे में पूरा विश्व इस महामारी से परेशान है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन के साथ ही सम्बन्धित रेलवे स्टेशनों पर कोरोना से बचाव के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.

स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

230 ट्रेनों का हो रहा संचालन
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि इतिहास में पहली बार उत्तर मध्य रेलवे सभी यात्रियों से यह अपील कर रहा है कि बहुत जरूरी कार्य हो, तभी रेलवे से यात्रा करें. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. रेलवे इस समय 230 ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जिसमें से 126 ऐसी ट्रेनें हैं, जो उत्तर मध्य रेलवे के अलग-अलग जंक्शनों और रेलवे स्टेशनों पर रुकती हैं.

प्रवेश और निकासी गेट अलग
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों के संचालन को लेकर उत्तर-मध्य रेलवे ने मुख्य रूप से काम किए हैं. सभी रेलवे स्टेशनों और जंक्शनों पर दो अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. प्रवेश करने के लिए अलग गेट है और यात्रियों के बाहर निकलने के लिए अलग गेट. प्रवेश और निकासी के लिए बनाए गए अगल-बगल के गेट पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. स्टेशनों पर कोविड-19 को ध्यान में रखकर जो गेट बनाए गए हैं, उसी गेट से यात्रियों को आना और जाना पड़ेगा.

कॉन्टेक्ट लेस काउंटर की व्यवस्था
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के साथ उत्तर-मध्य रेलवे के ऐसे सभी स्टेशनों को चिह्नित किया गया है, जहां पर इस समय ट्रेनें रुक रही हैं. उन सभी रेलवे स्टेशनों पर कॉन्टेक्ट लेस काउंटर की व्यवस्था की गई है. यात्रियों को टिकट ई-व्यवस्था से मिल रही है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है.

arrangements for safety from corona in prayagraj railway junction
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए घेरे.

थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन जरूरी
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर-मध्य रेलवे के अंतर्गत सभी जंक्शनों और रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगा दी गई है. इसके साथ ही यात्रियों के बैग को सैनिटाइज करने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जंक्शनों पर आने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. यात्रियों के बैग को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाता है.

साफ-सफाई का विशेष ध्यान
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पूरे प्लेटफार्म में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही प्लेटफार्म पर अलग-अलग जगह पर फुट पैडल मशीन लगाई हैं, जिससे बिना हाथ लगाए हुए हाथों को सैनिटाइज किया जा सके. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की भी व्यवस्था की गई है. प्लेटफार्म पर लगी चेयर में एक मीटर की दूरी पर यात्री बैठें, इसके लिए जगह को चिह्नित किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सर्किल बनाए गए हैं. यात्री उसी सर्किल पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे. एक यात्री दूसरे यात्री के टच में न आए, उसके लिए यह व्यवस्था की गई है.

arrangements for safety from corona in prayagraj railway junction
सैनिटाइजर की व्यवस्था.

मास्क पहनना और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके दिखाना होगा, तभी उन्हें स्टेशनों में एंट्री मिलेगी और वे ट्रेनों से सफर कर सकेंगे. अगर कोई यात्री कोविड-19 के बनाए गए प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करता है तो उसको स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के कार्यालय में छापा, पिस्टल और रायफल बरामद

ट्रेनों में किए गए व्यापक इंतजाम
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली ट्रेनें और उत्तर मध्य रेलवे की सभी ट्रेनों में खिड़की के पर्दे और डिब्बों को सैनिटाइज कराने का काम जारी है. इसके साथ ही डिब्बों में तैनात रेलवे कर्मचारियों को पूरे कोरोना किट से लैस किया गया है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को जागरूक करने के लिए डिब्बों के अंदर पोस्टर भी लगाए गए हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने हर स्तर पर ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

Last Updated : Jul 22, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.